सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में एक बार फिर आपराधिक वारदात सामने आई है। पूर्व के विवाद को लेकर अज्ञात अपराधियों ने आज सोमवार को एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना लखौरा थाना क्षेत्र के गोला पकड़िया स्कूल के पास की बताई जा रही है। गोली लगने से घायल युवक की पहचान सुमन उर्फ विक्की के रूप में हुई है।

गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुमन उर्फ विक्की को एक दिन पूर्व घोड़ासहन थाना की पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद वह अपने घर नहीं लौटा। परिजनों के अनुसार, सोमवार की सुबह वह कहीं जाने के लिए निकला था, तभी गोला पकड़िया स्कूल के सामने पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद लखौरा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी मौके से फरार हो गए।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घायल युवक सुमन उर्फ विक्की का आपराधिक इतिहास रहा है, उसके खिलाफ लूट और चोरी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुफस्सिल, महुअवा और लखौरा थाना सहित अन्य थानों में भी उसके विरुद्ध केस दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि घटना के पीछे आपसी रंजिश या पुराने विवाद की आशंका है।

मामले के खुलासे को लेकर सदर एसडीपीओ जितेश पांडे के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। टीम अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गोलीकांड का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें- बेऊर जेल में बंद JDU विधायक अनंत सिंह का सिगरेट पीते VIDEO वायरल, राजद ने बीजेपी-जदयू से पूछा कड़ा सवाल