CG Crime News : मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जामुल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है. कैलाश नगर, लोहिया रोड स्थित एकता चौक निवासी व्यापारी आदित्य विक्रम केशरवानी (26) अपने परिवार के साथ मैहर माता के दर्शन के लिए बाहर गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने के जेवरात चोरी कर लिए.


जानकारी के अनुसार, आदित्य विक्रम केशरवानी 16 जनवरी की रात करीब 7:45 बजे अपने माता-पिता और बहन के साथ घर में ताला लगाकर मैहर रवाना हुए थे. परिवार 18 जनवरी की सुबह लगभग 11 बजे वापस लौटा. घर पहुंचने पर देखा गया कि मुख्य गेट का ताला बाहर से सुरक्षित अवस्था में बंद था, लेकिन अंदर प्रवेश करने पर कुछ लाइटें जली हुई मिलीं.
इस दौरान उन्होंने देखा कि किचन का दरवाजा बंद था, लेकिन उसका लॉक खुला हुआ था. आगे देखने पर अलमारी का लॉकर टूटा हुआ मिला. लॉकर में रखे सोने के दो हार, दो जोड़ी कान के सेट, तीन जोड़ी कंगन, एक कान की नथनी और मंगलसूत्र का पेंडल चोरी हो चुके थे. चोरी के सभी जेवर पुराने और इस्तेमाल किए हुए बताए जा रहे हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 4 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


