बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) और उनके पति हिमालय दसानी (Himalay Dassani) की शादी को आज 37 साल पूरे हो चुके हैं. इस कपल की आज 37वीं शादी की सालगिरह है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए अपना प्यार जाहिर किया है.

भाग्यश्री ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि भाग्यश्री (Bhagyashree) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कई फोटोज से लेकर हाल ही की भी कई फोटोज शेयर किया है. इस फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘बचपन से साथ बड़े हुए हैं और आज भी हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है. 37 साल हो गए, और आगे भी ऐसे ही साथ रहेंगे. हमने ढेर सारी यादें बनाई हैं. साथ हंसे, रोए, झगड़े किए और फिर मन भी मिलाया.’

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने आगे लिखा, ‘अपना घर बसाया, दो प्यारे बच्चे हैं, बहुत मेहनत की, दुनिया घूमी, जिंदगी के अच्छे-बुरे पल देखे, मुश्किलों का सामना किया और खुशियां भी बहुत मनाईं. अब हमें कोई नहीं रोक सकता. हम हमेशा साथ रहेंगे. तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी बिताने का सौभाग्य मिला है… सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार.’