20 January History : यूं तो हर दिन कुछ न कुछ घटित होता है, लेकिन कई घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. भारत और दुनिया के इतिहास में 20 जनवरी की तारीख काफी खास है. आज के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं. इस तिथि पर भारत में ‘मोबाइल पोर्टेबिलिटी’ सेवाओं की शुरुआत हुई थी. चांद पर कदम रखने वाले बज एल्ड्रिन दूसरे इंसान बने थे. इसके अलावा भारत की पहली ‘परमाणु भट्टी अप्सरा’ का उद्घाटन हुआ था.

1817-‘कलकत्ता हिन्दू कॉलेज’ की स्थापना हुई.

1840-डच राजा विलियम द्वितीय की ताजपोशी.

1871-‘टाटा समूह’ को खड़ा करने वाले चार लोगों में से एक रतनजी टाटा का जन्म.

1892-पहली बार बास्केट बॉल खेला गया.

1940-भारतीय अभिनेता और राजनेता कृष्णम राजू का जन्म.

1945-भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का जन्म.

1957-भारत की पहली ‘परमाणु भट्टी अप्सरा’ का उद्घाटन हुआ.

1961: जॉन एफ केनेडी अमरीका के राष्ट्रपति बने थे. वे अमरीका के तब तक से सबसे कम उम्र के निर्वाचित राष्ट्रपति थे.

1968-इराक के राष्ट्रपति आरिफ हटा दिये गए.

1971-अरुणाचल प्रदेश और मिज़ोरम का उदय ‘केंद्र-शासित प्रदेश’ के रूप में हुआ.

1988-भारत रत्न सम्मानित महान स्वतंत्रता सेनानी ख़ान अब्दुलगफ़्फ़ार ख़ान का निधन.

1993-बिल क्लिंटन द्वारा अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार ग्रहण.

2001-जार्ज बुश जूनियर अमेरिका के राष्ट्रपति बने, ग्लोरिया आरोया फिलीपींस की राष्ट्रपति बनीं.

2005-भारतीय अभिनेत्री परवीन बॉबी का निधन.

2006-नासा ने प्लूटो के बारे में और जानकारी के लिए न्यूहोराइजन यान को प्रक्षेपित किया.

2007-अफ़ग़ानिस्तान में सीमान्त गांधी के नाम पर संग्रहालय स्थापित किया गया.

2008-बॉलीवुड अभिनेता देवानंद को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ प्रदान किया गया.

2009-बराक ओबामा ने अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला.

2010-भारत में ‘मोबाइल पोर्टेबिलिटी’ सेवाओं की शुरुआत हुई.

2018-भारत ने लगातार दूसरी बार नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप जीता.

2020-जे. पी. नड्डा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष चुने गये. वह भाजपा के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.

2022-हिन्दी फ़िल्म अभिनेता और कॉमेडियन अरुण वर्मा का निधन.