शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के स्लॉटर हाउस में गौमांस मिलने के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने इसका गठन किया है। जिसकी जांच एसीपी उमेश तिवारी के नेतृत्व में की जाएगी। दो थाना प्रभारी भी इस जांच में सहयोग करेंगे।
और भी आरोपी बनाए जा सकते हैं
गौमांस कहां से लाया गया था और कब से यह धंधा चल रहा था, एसआईटी इसकी जांच करेगी। मामले में और भी आरोपी बनाए जा सकते हैं। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि 17 दिसंबर की रात भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय के सामने हिंदू संगठनों ने मांस से भरा एक ट्रक पकड़ा था। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि इस ट्रक में जो मांस का परिवहन हो रहा था, वह गोमांस है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। पुलिस ने सबसे पहले ड्राइवर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद इस मांस को लैब में टेस्टिंग के लिए राज्य पशु चिकित्सालय जहांगीराबाद भेजा गया था। लैब रिपोर्ट में 26 टन जब्त मांस गोमांस का ही पाया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


