प्रयागराज। जिले में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तैयारी कर रहे एक छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। छात्र का शव उसके किराए के कमरे में मिला। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई, जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला। साथी छात्रों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर अंदर का दृश्य देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर शव को बाहर निकाला।
हमीरपुर का रहने वाला था युवक
मृतक की पहचान 25 वर्षीय कुलदीप विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो हमीरपुर का रहने वाला था। वह पिछले एक साल से प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सलोरी इलाके में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था। कुलदीप पर एग्जाम निकालने का प्रेशर था या किसी तरह का दबाव पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।
READ MORE: ट्रिपल मर्डर से दहला एटा! घर में घुसकर ससुर-बहू और नातिन की निर्मम हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
छानबीन के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल फोन से एक वीडियो मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। शुरुआती तौर पर पढ़ाई और परीक्षा के दबाव की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। छात्र के परिजन आज प्रयागराज पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


