बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. आज यानी सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद वह निर्विरोध पार्टी के अध्यक्ष चुन लिए गए. उनके पक्ष में कुल 37 प्रस्ताव दाखिल हुए थे. बीजेपी के चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण ने इसे लेकर बयान जारी किया है. बता दें कि, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रस्तावक बने थे.

Image

रिटर्निंग ऑफिसर डॉ के लक्ष्मण ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है. नियम के मुताबिक, यह प्रक्रिया तब शुरू की गई जब देश के 36 में से 30 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव संपन्न हो गया, जो कि जरूरी 50 फीसदी के आंकड़े से कहीं अधिक है. 16 जनवरी 2026 को इस चुनाव के लिए आधिकारिक सूचना जारी की गई थी.

नितिन नबीन के लिए 37 नामांकन पत्र दाखिल किए गए

सोमवार को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए गए. अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन के समर्थन में नामांकन के कुल 37 सेट जमा किए गए. सभी नामांकन पत्रों की बारीकी से जांच की गई और वे पूरी तरह सही पाए गए. नामांकन वापस लेने का समय बीतने के बाद, चुनाव अधिकारी ने आधिकारिक घोषणा की कि अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नाम नितिन नबीन का सामने आया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m