जालंधर। पंजाब में मौसम अपना कहर बरपा रहा। घने कोहरे के साथ अब बारिश के भी आसर नजर आ रहे हैं।रविवार को भी घनी धुंध में दृश्यता बेहद कम होने से चार जिलों में कई वाहन टकरा गए। हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 घायल हैं।
22 जनवरी को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, लुधियाना में आंधी और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में 1.7 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ ठंड का प्रकोप जारी है। अमृतसर सबसे ठंडा रहा। अमृतसर का पारा सामान्य से 2.2 डिग्री नीचे दर्ज हुआ। वहीं बेहद घने कोहरे से अमृतसर में दृश्यता शून्य, फरीदकोट में 15 मीटर, पटियाला में 20 मीटर, बठिंडा में 40 मीटर, लुधियाना में 50 मीटर और गुरदासपुर में 100 मीटर दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब में 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए 11 जिलों में कईं जगहों पर तेज हवाएं चलने, आकाश में बिजली चमकने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब व पटियाला जिला शामिल हैं। इससे आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। विभाग ने इससे पहले सोमवार व मंगलवार के लिए पंजाब में घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है.
- डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन केस : पुलिस जांच पूरी, 1475 पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार, दोनों पक्षों की कल होगी पेशी
- ‘तुमने हमारे पापा को छोड़ दिया…’, पति ने करवाई पत्नी की शादी, बच्चों ने मां संग जाने से किया इनकार
- Bihar Top News 19 january 2026: नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भतीजे ने चाचा की हत्या, किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण, कांग्रेस का प्रदर्शन, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- जबलपुर सड़क हादसे पर CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख सहायता राशि का ऐलान, 5 लोगों की हो चुकी है मौत
- नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, निर्विरोध नामांकन से नवादा में खुशी की लहर


