UP Weather Update: यूपी में मौसम का गजब खेल जारी है। कोल्ड डे और घने कोहरे के बाद अब मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम जानकारों कि माने तो 23 जनवरी से पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही संभागों में तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। आने वाले दो दिनों तक यह दौर जारी रहेगा।

आसमान रहेगा साफ

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार आय यूपी में आसमान साफ रहेगा। कोहरा और कोल्ड डे को लेकर मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। जबकि बुधवार और गुरूवार को प्रदेश के सभी जिले ग्रीन जोन में है। वहीं शुक्रवार 23 जनवरी को मौसम फिर से यूटर्न (UP Weather Update) लेने वाला है। आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा।

READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 20 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। जिसकी वजह से मौसम में तेजी से बदलाव होगा और अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा। साथ ही न्यूनतम तापमान (UP Weather Update) में भी ऐसा ही बदलाव देखने को मिलेगा।