अमित पांडेय, सीधी। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में लोगों की असमय मौतें भी हो रही है। ताजा मामला सीधी जिले का है जहां रेत से भरा ट्रक पलटने से क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

घटना देर रात की बताई जा रही

दरअसल हादसा शहर के गांधी चौक बाजार क्षेत्र का है, जहां सुबह से लोगों की भीड़ रही। घटना देर रात की बताई जा रही है। हादसे में हाइवा ट्रक सवार क्लीनर की मौके पर मौत हो गई और ड्राइवर की हालत गंभीर है। ड्राइवर को जिला अस्पताल से रीवा उपचार के लिए रेफर किया गया है।

चायनीज मांझा बना जी का जंजालः हेलमेट पहने बाइक सवार व्यक्ति का कटा गला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक से अस्पताल चौक सड़क मार्ग का है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H