हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी साइबर अपराधियों की बेखौफ हिम्मत लोगों को कंगाल कर रही है। फॉरेक्स ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर एक महिला ने इंदौर के व्यापारी से 1 करोड़ 4 लाख 63 हजार 800 रुपये ऐंठ लिए। विशाल परोलिया, निवासी बड़ी ग्वालटोली, ने बताया कि सितंबर 2025 में व्हाट्सएप के ज़रिए अदिति शर्मा नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया।

बेचे हुए मकान के पैसे, रिश्तेदारों से लिया गया कर्ज ठगी में झोंक दिया

खुद को बेंगलुरु की डिफेन्स कॉलोनी का निवासी बताने वाली महिला ने 4 साल के फॉरेक्स ट्रेडिंग अनुभव का हवाला देकर भरोसा जीता। फिर शुरू हुआ झूठ, लालच और छल का खतरनाक खेल। महिला ने एक फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजा और उस पर आईडी बनवाकर अलग-अलग खातों में पैसा ट्रांसफर करवाया। शुरुआत में मामूली मुनाफा दिखाकर भरोसा जमाया गया, फिर एक के बाद एक बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, सेंट्रल बैंक और करूर वैश्य बैंक के खातों में लाखों और फिर करोड़ों रुपये डलवाए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पीड़ित ने अपने बेचे हुए मकान के पैसे, रिश्तेदारों से लिया कर्ज और पत्नी की ज्वेलरी गिरवी रखकर गोल्ड लोन तक इस ठगी में झोंक दिया।

अय्याशी और लूटः गर्लफ्रेंड पर रुपए उड़ाते थे लुटेरे, दंपती से लूट के 6 गिरफ्तार आरोपियों में 2 शादीशुदा

पुलिस कमिश्नर ने जांच के निर्देश दिए

जब पैसे निकालने की बात आई, तो कभी “मार्केट ऊपर जा रही है” का बहाना बना, तो कभी “करेंसी एक्सचेंज चार्ज” के नाम पर फिर लाखों मांग लिए गए। आखिरकार जब पीड़ित पूरी तरह टूट गया, तब सच्चाई सामने आई। यह पूरा खेल एक संगठित साइबर ठगी का जाल था। विशाल परोलिया ने 10 दिसंबर 2025 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि महीनों बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित इंदौर जनसुनवाई में पहुंचा, जहां पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह को अपनी व्यथा बताई। इसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

सियासतः प्रीतम लोधी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, मानक अग्रवाल बोले- इस तरीके की भाषा पर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H