पटना। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर तीखा बयान दिया है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को चोर-उचक्का बताते हुए कहा कि उनका सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।
दरअसल, पत्रकारों ने धीरेंद्र शास्त्री के हालिया बयान अगर तिरंगे में चांद आ गया तो देश सुरक्षित नहीं रहेगा पर पप्पू यादव से सवाल किया था। इस पर वे भड़क गए और बोले, “ये कौन है धीरेंद्र शास्त्री? चोर-उचक्का को कथावाचक बना रहे हो। क्या वो ओशो हैं या आचार्य राममूर्ति?”

प्रेमानंद बाबा की मिसाल दी

पप्पू यादव ने कहा कि देश में सच्चे संत भी हैं, जैसे वृंदावन के प्रेमानंद बाबा, जिनका आचरण सरल और आध्यात्मिक है। उन्होंने कहा कि ऐसे बाबाओं का सम्मान होना चाहिए, न कि ढोंग करने वालों का।

इंद्रेश उपाध्याय की शादी पर भी तंज

सांसद ने वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की महंगी शादी को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हाल ही में राजस्थान में हुई एक बाबा की शादी पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च हुए, जिसमें कई वीआईपी शामिल हुए।

भारत को ढोंगीवादी मत बनाइए

पप्पू यादव ने कहा कि भारत को कृष्ण, बुद्ध, गुरु नानक और आंबेडकर के विचारों पर चलने देना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि देश को ढोंगीवाद की ओर क्यों धकेला जा रहा है।