लखीमपुर खीरी. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से मां-बेटे चपेट में आ गए. घटना में बेटे की मौत हो गई. वहीं मां गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- UP के सिस्टम ने मार डाला… सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में एक्शन, जांच के लिए SIT का गठन, पिता बोले- अगर समय से…
बता दें कि घटना भीरा थाना क्षेत्र के पकरिया सल्लिहा गांव की है. जहां रहने वाले सुरजीत की शादी की तैयारी चल रही थी. इसी बीच मिट्टी की दीवार गिर गई. मलबे में मां और बेटे दोनों दब गए. दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे औऱ मलबे को हटाकर दोनों को बाहर निकाला. जिसके बाद गांव के लोग तत्काल दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने सुरजीत को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘गरीबों को भूखा मारना चाहते हैं नरेंद्र मोदी’, राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला, मनरेगा चौपाल में घेरते हुए दे दिया बड़ा बयान
वहीं परिजनों औऱ गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं मृतक की मां मीना देवी (55) का इलाज जारी है. घटना की वजह से शादी वाले घर में मातम पसर गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


