Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में एसआई भर्ती 2021 पेपर लोक मामले में एकलपीठ की ओर से भर्ती रद्द करने और आरपीएससी के सदस्यों व चेयरमैन के खिलाफ टिप्पणी करने के खिलाफ पेश अपील पर खंडपीठ ने सभी पक्षों की बहस सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया है। एक्टिंग सीजे संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस संगीता शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश राज्य सरकार व अन्य की ओर से दायर अपीलों पर सुनवाई करते हुए दिए।

सुनवाई के दौरान एकलपीठ में याचिकाकर्ता रहे अभ्यर्थियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मेजर आरपी सिंह और अधिवक्ता हरेन्द्र नील ने कहा कि आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य बाबूलाल कटारा ने परीक्षा से 35 दिन पहले प्रश्न पत्र को दूसरे सदस्य रामू राम राइका को दिया था। राइका ने इसे अपनी संतान को दिया। जिससे उनका भर्ती में चयन हो गया। वहीं इस दौरान कटारा ने अपने चालक के बेटे अजय प्रताप सिंह को पेपर दिया। इसके अलावा भतीजे विजय डामोर व राहुल कटारा को भी पेपर उपलब्ध कराया।
वहीं दलाल कुंदल को परीक्षा से पांच दिन पहले पेपर दिया गया। इसने अशोक गहलोत के तत्कालीन पीएसलओ राजकुमार यादव को यह पेपर दिया। दोनों वकीलों की ओर से कहा गया कि प्रश्न पत्र को हस्तलिखित उत्तर सहित सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों को भेजा गया। वहीं प्रकरण में फिलहाल 89 लोगों के खिलाफ जांच लंबित है।
पढ़ें ये खबरें
- भोपाल से उठने वाली हरियाली की पुकार के साथ कृषक कल्याण वर्ष–2026 से शुरू हुई मध्यप्रदेश की नई कृषि यात्रा – सम्पादकीय
- मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- भाजपा सरकार बेईमानी के… अखिलेश यादव ने साधा निशाना, SIR और 2027 चुनाव को लेकर दे दिया बड़ा बयान
- BJP नेता ननकीराम के पत्र पर केंद्र सरकार ने लिया संज्ञान, DMF फंड में गड़बड़ी के आरोप पर मुख्य सचिव से मांगा जवाब
- वाणिज्यिक कर विभाग में तबादला: बड़े पैमाने पर राज्य कर अधिकारी हुए इधर से उधर, आदेश जारी…

