मोगा। मोगा निगम में फिर आप का कब्जा हो गया है। भाजपा पार्षदों समेत 31 पार्षदों के समर्थन से प्रवीण शर्मा उर्फ पिन्ना को मेयर चुना गया। वहीं, कांग्रेस और शिअद ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया। आप के पहले मेयर बलजीत सिंह चानी ने 53 दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
हालांकि इस्तीफे के 2 घंटे बाद ही पार्टी ने चानी को गलत गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप लगाकर सस्पेंड कर दिया था।
अब पिन्ना को कार्यकारी मेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई, पर विपक्ष लगातार नियमित मेयर चुनाव की मांग करता रहा है। इसी बीच कांग्रेस पार्षद साहिल अरोड़ा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मेयर चुनाव की मांग की थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद 19 जनवरी को मेयर चुनाव कराया गया।

कांग्रेस-शिअद के संयुक्त प्रत्याशी जगजीत सिंह जीता और शिअद पार्षद मंजीत सिंह धामू ने आरोप लगाया कि पूरा सिस्टम आप की तरह काम करता है। चुनाव में भाग लेने आए शिअद पार्षद मतवाल सिंह को पुलिस जबरन उठाकर ले गई, जबकि पूर्व मेयर चानी समेत 20 पार्षद उनके समर्थन में थे.
- कंज्यूमर कोर्ट ने Air India पर लगाया ₹1.5 लाख का फाइन, टूटी सीटें, गंदे टॉयलेट और खराब खाना…सर्विस में कमी का आरोप लगा
- समस्या कोई भी हो, समाधान तुरंत मिलेगाः धामी सरकार का जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान बना प्रभावी मॉडल, शिकायतें सुनकर किया जा रहा निस्तारण
- ‘बांधकर पीटा, दाढ़ी खींची और…’, राजगढ़ में हैवानियत की हदें पार, Video रिकॉर्ड कर दिखाया विक्ट्री साइन
- राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन ने पहली नियुक्तियां कीं: भाजपा ने विनोद तावड़े को केरल चुनाव प्रभारी बनाया, शोभा करंदलाजे सह प्रभारी
- दरभंगा में पुलिस हिरासत से फरार कैदी नाले में घुसा, वीडियो में दिखी पुलिस की मशक्कत

