चंडीगढ़ : लुधियाना जिले में भयानक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक निजी अस्पताल से दिसम्बर में बुजुर्ग महिला का शव गायब हुआ था। इस मामले में अब संदेह जताया जा रहा है कि कहीं अंगों की तस्करी का कारण भी शामिल तो नहीं है।
शव के गायब होने के बाद अस्पताल के 4 निदेशकों के खिलाफ हालांकि पहले से एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई चल रही है परंतु अब पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग की सिफारिश पर अंगों की तस्करी के अंतर्गत भी कार्रवाई शुरू हो सकती है।
सूत्रों की मानें तो अस्पताल प्रबंधन ने मृतक महिला के परिजनों को शव गायब होने से संबंधित सी.सी.टी.वी. फुटेज तक दिखाने से इंकार कर दिया था। परिजनों का मानना है कि फुटेज न दिखाने के पीछे अंगों की तस्करी ही वजह हो सकती है। शवगृह में रखे शव पर पहचान से संबंधित सारा रिकार्ड लिखा हुआ होता है।

जानकारी के अनुसार लुधियाना के निजी अस्पताल में महिला जसबीर कौर की मृत्यु हो गई थी। शव को अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। जब उनके पति जसबीर कौर का शव लेने के लिए अस्पताल गए तो प्रबंधन ने उन्हें कोई दूसरा शव दे दिया। तब परिजनों ने अस्पताल में धरना दिया और पता चला कि अस्पताल ने किसी दूसरे परिवार को बुजुर्ग महिला की शव दे दिया है और उस परिवार ने अंतिम संस्कार भी कर दिया। मृतक जसबीर कौर के परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थी। परिजनों का कहना है इस मामले में लीपापोती करते अस्पताल वाले नजर आए हैं।
- डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के निर्देश, प्रशासनिक अधिकारी व शांति समिति के सदस्य रहे मौजूद
- CM डॉ. मोहन ने नई दिल्ली से दावोस रवाना होने के पहले दिया संदेश, कहा – भारत की आर्थिक मजबूती के लिए महत्वपूर्ण मंच है वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम
- भारत और EU ऐतिहासिक व्यापार समझौते के करीब, दावोस में उर्सुला वॉन डेर लेयेन की घोषणा
- एक झटके में जिंदगी खत्मः ट्रेन की चपेट में आने से 16 साल की किशोरी गई जान, जानिए मौत से पहले मामा से क्या कहा था?
- BCCI बदलने जा रहा है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ढांचा, रोहित और कोहली को लग सकता है बड़ा झटका


