पटना। बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर मोड़ के पास मंगलवार दोपहर एक ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। इस हादसे में साइकिल पर सवार 5 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय बच्ची अपने नाना के साथ साइकिल पर नानी के घर जा रही थी। इस दुर्घटना में नाना भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार में मातम, लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने मृत बच्ची के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की। जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस और दानापुर डीएसपी 2 अमरेंद्र कुमार झा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया।
ट्रक फरार, पुलिस की तलाश जारी
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस टीम ट्रक की खोज में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


