अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जिले के सकलडीहा रेलवे स्टेशन गेट के पश्चिम मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोरी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- चढ़नी थी घोड़ी, उठ गई अर्थीः शादी के कुछ दिन पहले युवक की मौत, मां भी लड़ रही जिंदगी की जंग, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ…
बता दें कि पूजा (16) सोमवार को अपने नाना रामनारायण के घर तेनुअट गांव आई थी. मंगलवार शाम करीब 4 बजे वह अपने मामा से बाजार जाकर समोसा खाने की बात कहकर घर से निकली थी. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. शाम करीब 5 बजे स्थानीय लोगों ने सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक किशोरी का शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद नई बाजार चौकी प्रभारी विजय राज और उपनिरीक्षक जगदीश यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


