राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित विवादित भोजशाला परिसर एक बार फिर चर्चा में है। इस बार कारण है बसंत पंचमी का त्योहार, जो इस वर्ष 23 जनवरी 2026 को शुक्रवार के दिन पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशासन से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के पुराने आदेशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।

REA MORE: नेताजी बन सकते हैं मां! पेट में दर्द होने पर डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे थे नगर पंचायत अध्यक्ष, रिपोर्ट में दिखा दिया गर्भाशय, जानिए पूरा मामला

दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि ASI ने 2003, 2013 और 2016 में जारी आदेशों में स्पष्ट किया है कि जब बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ती है, तो हिंदू पक्ष सुबह सूर्योदय से दोपहर 1 बजे तक पूजा-अर्चना कर सकता है। इसके बाद दोपहर 1 से 3 बजे तक का समय मुस्लिम समुदाय को शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए छोड़ा जाए। पूजा फिर दोपहर 3:30 बजे से सूर्यास्त तक जारी रहेगी।

READ MORE: कांग्रेस की रैली देख BJP के पूर्व MLA के बेटे की गुंडई: घर की बालकनी से खड़े होकर लहराई पिस्टल, महिला ने दिखाई चप्पल, Video Viral

उन्होंने कहा, मैं प्रशासन और सरकार से कहना चाहता हूं कि ASI के आदेशों का पालन किया जाए। साथ ही सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। सभी हिंदू-मुस्लिम भाइयों से सौहार्द बनाए रखने की अपील करता हूं। मध्य प्रदेश अमन का प्रतीक है, इसे कानूनी रूप से बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है।

भोजशाला के बाहर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

बसंत पंचमी पर टकराव की स्थिति देखकर पुलिस और प्रशासन ने भोजशाला के बाहर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। भोजशाला के प्रवेश द्वार के नजदीक स्थित दरगाह और नजदीक कब्रिस्तान के बाहर बेरिकेड लगाकर इसे पैक कर दिया गया है। वहीं पूरे परिसर में जिग जैग बेरीकेडिंग की गई है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H