3 highest run scorers in WPL 2026: भारत में इन दिनों विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की धूम है. WPL 2026 में अब तक 13 मैच हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद जिन तीन खिलाड़ियों ने रनों की बारिश की है, उनमें 2 विदेशी जबकि एक भारतीय दिग्गज शामिल हैं. नंबर 1 पर मौजूद बल्लेबाज को लाखों-करोड़ों लोग चाहते हैं. भारतीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी के योगदान को लोग सलाम करते हैं. ये नाम कई दिलों में धड़कता है. जिसकी यहां इतनी ज्यादा तारीफ हो रही है, वो कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहीं हरमनप्रीत कौर हैं, जो टीम इंडिया की भी कप्तान हैं. इस सीजन कौर के बल्ले ने गदर मचा रखा है. वो लगभग हर मैच में मुंबई के लिए रन बरसा रही हैं.
हरमनप्रीत कौर ने 20 जनवरी को दिल्ली के खिलाफ 33 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 41 रन बनाए थे, हालांकि उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी क्योंकि दिल्ली ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रनों का टारगेट चेज कर लिया. नीचे हमने उन तीनों बल्लेबाजों के नाम और उनके प्रदर्शन का जिक्र किया है, जिन्होंने इस सीजन गेंदबाजों की हालत खराब कर रखी है.
WPL 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं 3 खिलाड़ी
1 – हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस)

हरमनप्रीत कौर फिलहाल नंबर 1 पर काबिज हैं. वो 6 मैचों में 60.00 की औसत और 143.71 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बना चुकी हैं. उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई हैं. अब तक कौर 26 चौके और 8 छक्के जड़ चुकी हैं. मुंबई के लिए कौर मिडिल ऑर्डर में न सिर्फ पारी संभालती हैं, बल्कि शानदार फिनिश भी देती हैं. इस सीजन कौर बेहतरीन फॉर्म में हैं. अब देखना होगा कि वो आने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन करती हैं.
2 – नैट सीवर-ब्रंट (मुंबई इंडियंस)

दूसरे नंबर पर भी मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज हैं. नैट सीवर-ब्रंट अब तक 5 मैचों में 54.75 की औसत और 146.97 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बना चुकी हैं. उन्होंने 32 चौके और 3 छक्के भी लगाए हैं. इस सीजन उनके बल्ले से 3 अर्धशतक आ चुके हैं. मिडिल ऑर्डर में आकर ब्रंट लंबी पारियां खेलती हैं. वो इस लीग की टॉप रन स्कोरर्स में से एक हैं. ब्रंट ने WPL के 34 मैचों में 11 फिफ्टी की मदद से 1246 रन बनाए हैं.
3 – लिजेल ली (दिल्ली कैपिटल्स)

दाएं हाथ की ये विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. वो न सिर्फ विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं, बल्कि दिल्ली के लिए अब तक 5 मैचों में 42.60 की औसत से 213 रन भी बना चुकी हैं. ली ने 2 फिफ्टी भी जड़ी हैं. वो अब तक 30 चौके और 7 छक्के उड़ा चुकी हैं. ली पावरप्ले में तूफानी अंदाज में रन बटोरने के लिए जानी जाती हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


