कानपुर. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘तुम अच्छा खाना नहीं बना पाती…’, पति ने मारा ताना तो पत्नी ने काट दिया जीभ, युवक की हालत गंभीर
बता दें कि घटना कल्याणपुर के आवास विकास तीन के पास देर रात घटी. छात्र कार से कल्याणपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पेड़ से सीधे जा टकराई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और छात्रों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची.
इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकरः तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगों रौंदा, 2 सगी बहनों की मौत, युवक लड़ रहा जिंदगी की जंग
वहीं डॉक्टरों ने बाकी 3 छात्रों की हालत को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने तीनों घायलों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक और छात्र की मौत हो गई. वहीं 2 छात्रों का इलाज जारी है. मृतकों की पहचान प्रथम पांडेय और आकाश यादव के रूप में हुई है. घटना की वजह कार की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


