ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। इटरनल (जोमैटो की मूल कंपनी) ने एक बड़े लीडरशिप बदलाव के तहत यह एलान किया है। शेयरहोल्डर की मंज़ूरी मिलने पर दीपिंदर गोयल ने पद छोड़ दिया है, और अल्बिंदर ढींडसा को तुरंत प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए। एक्सचेंज को दी फाइलिंग में इटरनल ने Q3 रिजल्ट और ग्रुप सीईओ के पद से दीपिंदर गोयल के इस्तीफा देने की वजह बताई।
गोयल ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘हाल ही में मैं कुछ नए आइडियाज की ओर आकर्षित हुआ हूं। इनमें काफी ज्यादा जोखिम वाले एक्सप्लोरेशन और एक्सपेरिमेंट शामिल हैं। ये ऐसे आइडियाज हैं जिन्हें इटर्नल जैसी पब्लिक कंपनी के बाहर बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है।’
अल्बिंदर ढींडसा संभालेंगे कमान
गोयल ने बताया कि अब ऑपरेटिंग फैसले ढींडसा लेंगे। उन्होंने कहा, ‘ग्रुप सीईओ के तौर पर वह रोजाना के काम, ऑपरेटिंग प्राथमिकताओं और बिजनेस फैसलों की जिम्मेदारी लेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि ब्लिंकिट की अधिग्रहण से लेकर ब्रेकइवन तक की यात्रा उन्होंने ही संभाली थी। वह ग्रुप सीईओ के तौर पर इटर्नल का नेतृत्व करने में ‘पूरी तरह सक्षम’ हैं।
2008 में दीपिंदर ने जोमैटो की रखी थी नींव
इस बदलाव के हिस्से के तौर पर गोयल के सभी अनवेस्टेड स्टॉक ऑप्शन कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन (Esop) पूल में वापस चले जाएंगे। गोयल ने 2008 में पंकज चड्ढा के साथ जोमैटो की स्थापना की थी। इसे शुरू में Foodiebay कहा जाता था, जो रेस्टोरेंट मेनू और रिव्यू देने वाला एक प्लेटफॉर्म था। बाद में यह आज की फूड डिलीवरी दिग्गज कंपनी बन गई। पिछले एक साल में गोयल ने इटर्नल के बाहर अपने खुद के कई डीपटेक, लंबी उम्र और पर्सनल रिसर्च वेंचर्स में कदम रखा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


