आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की ज़्यादा शराब पीने के बाद खाना गले में फंस गया. जिससे दोनों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. मृतक मणि कुमार (35) और पुष्पराज (27) 17 जनवरी को उसी गांव के अपने चार दोस्तों से मिले और कई घंटों तक बीयर पी.

19 बीयर की कैन दो दोस्तों ने पिया

रायचोटी के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) कृष्णा मोहन ने बताया कि अन्नामय्या जिले के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की यहां दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद खाना गले में फंसने से मौत हो गई. मोहन ने बताया कि ग्रुप ने 19 बीयर के कैन खरीदे और उन्हें दोपहर 3.30 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच पिया.

इस दौरान कुमार ने लगभग छह बीयर के कैन पिए जबकि पुष्पराज ने लगभग पांच पिए. घर लौटते समय कुमार गिर गए और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद दोस्त उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी पहले मौत हो गई. जबकि पुष्पराज की मौत बाद में रात करीब 10 बजे हुई.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस के अनुसार बीयर पीने से पहले ही कुमार नशे में थे और शुरुआती जांच से पता चला है कि ज़्यादा शराब पीने और खाना गले में फंसने से सांस लेने में दिक्कत हुई. 18 जनवरी को कुमार के पिता नरसिम्हा ने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें कहा गया कि मौत का कारण पता नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने BNSS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है.

DSP ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस्तेमाल किए गए बीयर के कैन के सैंपल लैब जांच के लिए भेजे गए है. जिससे पुष्टि हुई कि उनमें कोई मिलावट नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि मृतकों के खून और अन्य सैंपल भी आगे की जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m