रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया से स्वास्थ्य विभाग की बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां 30 महिलाओं को नसबंदी के बाद न स्ट्रेचर मिले और न ही एंबुलेंस नसीब हुई। इस घटना ने प्रशासन के दावों की एक बार फिर पोल खोल दी है।
नसबंदी के बाद महिलाओं को नहीं नसीब हुई स्ट्रेचर
दरअसल, इंदरगढ़ अस्पताल में बुधवार को 30 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई l मरीजों को वार्ड तक या अस्पताल से बाहर अपने निजी वाहन तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं हुएl जिसके बाद परिजनों को उन्हें गोद में ले जाना पड़ा।
महिला मरीजों को जमीन पर लेटना पड़ा
जिनके पास वाहन थे, वह अस्पताल के बाहर खड़े निजी वाहन तक मरीज को गोद में लेकर गएl जो महिला मरीज अस्पताल में भर्ती हुईं, उनकी भी दुर्गति हुईl यहां उन्हें बिस्तर तक उपलब्ध नहीं करवाया जिसकी वजह से महिला मरीजों को जमीन पर लेटना पड़ा। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने अस्पताल में बेड की कम संख्या होने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि बिस्तरों की कमी तो है, लेकिन हमारे पास स्ट्रेचर तो उपलब्ध हैंl
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


