राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार शाम एक खौफनाक वारदात सामने आई। यहां चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सामने आया है। वीडियो में आरोपी युवक पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। मृतक की पहचान आकाश उर्फ अक्कू (25) के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी का ही रहने वाला था। वह रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना एन-ब्लॉक, मंगोलपुरी की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार शाम अचानक चार युवक आकाश के पास पहुंचे और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करने लगे। अचानक हुए इस हमले से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। हमले में आकाश बुरी तरह लहूलुहान हो गया, जबकि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

हमले के बाद गंभीर रूप से घायल आकाश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में आकाश की मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें उसे ‘ब्रॉट डेड’ बताया गया। पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, वारदात से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, आपसी विवाद या कोई अन्य कारण था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद मंगोलपुरी इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि स्थानीय लोग घटना को लेकर गहरी नाराजगी और डर में नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल एक मिनट 11 सेकंड की सीसीटीवी फुटेज में वारदात की भयावह तस्वीर सामने आई है। फुटेज के मुताबिक, शाम 6:48 बजे आकाश जान बचाने के लिए भागते हुए एक घर में घुसने की कोशिश करता नजर आता है, जबकि उसके पीछे चार से पांच युवक दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। इनमें से कुछ युवकों के हाथों में चाकू भी दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आकाश को घर में घुसने से पहले ही गेट पर पकड़ लिया जाता है और उस पर एक के बाद एक कई चाकू से वार किए जाते हैं। इसके बाद आरोपी उसे घसीटकर गली में ले जाते हैं और वहां भी ताबड़तोड़ चाकू मारते हैं, फिर मौके से फरार हो जाते हैं। फुटेज के अंतिम हिस्से में एक बुजुर्ग व्यक्ति डंडा लेकर एक आरोपी को रोकने की कोशिश करता नजर आता है, हालांकि आरोपी वहां से भाग निकलने में सफल हो जाते हैं।

आकाश के चीखने-चिल्लाने पर गली में कई युवक बाहर निकल आए, लेकिन बदमाश उस पर लगातार हमला करते रहे और ज्यादातर लोग मूकदर्शक बने रहे। डर के माहौल में कई लोगों ने अपने-अपने घरों के गेट बंद कर लिए। जब आरोपी मौके से फरार हो गए, तब कुछ लोग बाहर निकलकर आकाश की हालत देखने पहुंचे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कई नाबालिग गिरोह सक्रिय हैं, जो वर्चस्व और दबदबा बनाए रखने के लिए अक्सर एक-दूसरे पर हमला करते रहते हैं। इसी आपसी रंजिश और गैंग कल्चर को भी इस हत्या की एक संभावित वजह माना जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक