Karachi Shopping Plaza Fire: पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक राजधानी कराची का एक दुकान इन दिनों काफी चर्चा में है। ये दुकान लाशें उगल रही है। यहां एक हफ्ते से डेड बॉडीज के निकलने का सिलसिला जारी है। इस दुकान से अबतक 30 शव बरामद हो चुके हैं। हालात यह है कि अभी भी दुकान से शव निकलने का सिलसिला नहीं थमा है। सिंध पुलिस के अनुसार ज्यादातर शवों की पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस के मुताबिक अभी और कई शव निकल सकते हैं।
दरअसल 17 जनवरी की रात कराची के सदर इलाके में स्थित गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल (दुबई क्रॉकरी) में आग लग गई थी। भीषण आग से मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गई है। इसमें से दुबई क्रॉकरी दुकान से 30 शव बरामद हुए हैं। सिंध पुलिस के अनुसार, ज्यादातर शव बुरी तरह झुलस चुके हैं, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है। इस त्रासदी में 73 लोग अभी भी लापता हैं। मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है और अधिकारियों को आशंका है कि यह 100 से ज्यादा हो सकता है।
कराची साउथ के डीआईजी असद रजा ने बताया कि मेजेनाइन फ्लोर पर स्थित ‘दुबई क्रॉकरी’ नाम की एक दुकान से 30 शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आशंका है कि दुकानदारों और ग्राहकों ने आग से बचने के लिए दुकान के शटर बंद कर लिए थे, लेकिन वे अंदर ही फंस गए। अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले दिन में तीन और शव मिले थे, जिससे मृतकों की संख्या 28 से बढ़कर 31 हो गई थी। बरामद मोबाइल फोन से भी यह पुष्टि हुई है कि ये लोग शनिवार रात से ही मेजेनाइन फ्लोर पर मौजूद थे।

मरने वालों की संख्या हो सकती है 100 से ज्यादा
अधिकारियों को इस बात की आशंका है कि मृतकों की संख्या 100 या उससे ज्यादा तक पहुंच सकती है। सिंध सरकार की तरफ से घटना की जांच के लिए गठित जांच समिति के संयोजक कराची के आयुक्त सैयद हसन नकवी ने घटनास्थल का दौरा किया। नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इमारतों के अंदर अग्नि सुरक्षा उपाय मानकों के अनुरूप नहीं थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इन 73 लापता लोगों में 10 से 69 वर्ष की आयु के पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

शवों को पहचानना हुआ मुश्किल
इस बीच दुकान से शव निकाले जाने के दौरान अन्य मंजिलों पर मलबा हटाने और तलाशी अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। पुलिस सर्जन डॉ. सुमैया सैयद ने बताया कि अब तक 21 शव उनके पास लाए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर इतनी बुरी तरह जले हुए हैं कि पहचान करना बेहद मुश्किल है।
यह भी पढ़ेंः- मुसलमान BJP को वोट क्यों नहीं देते? किरेन रिजिजू ने खुद खुलासा किया, राहुल गांधी संग अपनी कैमिस्ट्री का भी किया खुलासा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


