कुंदन कुमार/पटना। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के मछली गली में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 19 वर्षीय प्रीति कुमारी की उसके पति विजेंद्र कुमार ने सिलबट्टे से सिर पर चार-पांच बार वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल प्रीति को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शोभा यात्रा को लेकर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि पति के मना करने के बावजूद प्रीति राजा बाजार में निकाली गई साईं शोभा यात्रा में शामिल हुई थी और वहां डांस किया था। घर लौटने के बाद इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जो हिंसक रूप ले बैठा।

दहेज प्रताड़ना का आरोप

प्रीति के पिता रंजीत बिंद ने विजेंद्र के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। मृतका की मां उर्मिला देवी, जो पटना नगर निगम में स्वीपर हैं, ने बताया कि दहेज के लिए विजेंद्र लगातार प्रीति को प्रताड़ित करता था। एक माह पहले बेटी के जन्म के बाद से वह प्रीति से नाराज चल रहा था।

एफएसएल जांच, आरोपी फरार

घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया। एफएसएल टीम ने खून से सना सिलबट्टा जब्त किया है। थानेदार रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।