राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस(Republic Day parade) के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बार दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा में एक अनोखे हाईटेक चश्मे का इस्तेमाल किया है, जिसे पुलिसकर्मी पहनकर परेड और आसपास के इलाकों में निगरानी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में शामिल होंगे हजारों दिल्ली पुलिस जवान, साथ ही अर्धसैनिक बल, कमांडो और स्नाइपर्स भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा हाईटेक कैमरे संदिग्धों पर सतत नजर रखेंगे। मुख्य सुरक्षा फोकस दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशन, मेट्रो परिसर, बस अड्डे, भीड़भाड़ वाले बाजार और आईजीआई एयरपोर्ट पर है, जहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

दिल्ली पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे इस अनोखे हाईटेक चश्मे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस के अनुसार, इस चश्मे में तीन खास और उन्नत फीचर्स मौजूद हैं। चश्मा कैसे काम करता है, इसे समझें तो इसमें इन-बिल्ट कैमरा लगा है और इसमें करीब 65 हजार अपराधियों का डेटा फीड किया गया है। यह चश्मा एक मोबाइल ऐप के जरिए पुलिसकर्मी के स्मार्टफोन से कनेक्ट रहता है। पुलिस का कहना है कि जब कोई संदिग्ध या वांछित अपराधी पुलिसकर्मी की नजर के सामने आता है, तो चश्मे में लगा कैमरा फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) की मदद से उसकी पहचान कर लेता है और संबंधित जानकारी तुरंत पुलिसकर्मी तक पहुंच जाती है।

पुलिस के अनुसार, जैसे ही यह हाईटेक चश्मा किसी वांछित अपराधी की पहचान करता है, वह तुरंत पुलिसकर्मी को अलर्ट/इंडिकेट कर देता है, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ा जा सकेगा। इतना ही नहीं, अगर कोई अपराधी चेहरा बदलकर या भेष बदलकर 26 जनवरी की परेड के दौरान मौजूद रहता है, तो यह चश्मा AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से उसके असल चेहरे की पहचान कर लेगा और पुलिसकर्मी को तुरंत संकेत देगा।

दिल्ली पुलिस के हाईटेक चश्मे का तीसरा और सबसे अहम फीचर यह है कि इसके जरिए पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस परेड में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी कर पाएंगे। इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंधित वस्तु लेकर परेड देखने आता है और वह पुलिसकर्मी की नजरों में आता है, तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा। इस बार 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। हाईटेक चश्मे, फेस रिकॉग्निशन सिस्टम और थर्मल स्कैनिंग जैसी तकनीक के इस्तेमाल से परेड की सुरक्षा को अधिक प्रभावी और चौकस बनाया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक