अनिल मालवीय, इछावर। सीहोर स्थित सत्य साईं यूनिवर्सिटी पर राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी है। राजस्थान से आई SOG की टीम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ छात्रों के दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि राजस्थान में वर्ष 2020 की PTI भर्ती में शामिल 67 अभ्यर्थियों की डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं। केस की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मेश्राम (राजस्थान SOG) ने कहा कि सत्य साईं यूनिवर्सिटी द्वारा डिग्रियां बैक डेट में तैयार की गईं, जिन्हें PTI भर्ती में उपयोग किया गया।

देर रात तक कार्यवाही जारी रही

यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए रिकॉर्ड और दस्तावेज आपस में मिसमैच पाए गए। राजस्थान सरकार ने कई बार रिकॉर्ड मांगे, लेकिन यूनिवर्सिटी ने उपलब्ध नहीं कराए, इसी संदेह के आधार पर आज एक्शन मोड में SOG ने छापेमारी की। आज राजस्थान SOG की टीम ने एक साथ सत्य साईं यूनिवर्सिटी कैंपस (सीहोर) यूनिवर्सिटी मालिक के आवास पर छापा मारा है। देर रात तक कार्यवाही जारी रही।

टीम ने यूनिवर्सिटी में दस्तावेजों की जांच

दरअसल बुधवार की शाम राजस्थान की एक टीम जांच के लिए पहुंची। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है। यूनिवर्सिटी के मुकेश तिवारी और अंकित जोशी ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने के लिए राजस्थान से टीम आई है। शिक्षा विभाग की टीम ने सर्चिंग की। उन्होंने इस सर्चिंग को सामान्य सर्चिंग बताया है लेकिन इस बात का जवाब नहीं दे सके कि राजस्थान शिक्षा विभाग की टीम किस बात की जांच के लिए आई है। इधर दूसरी ओर सूत्रों ने बताया है कि जो टीम सत्य साइ यूनिवर्सिटी में जांच पड़ताल करने पहुंची है और राजस्थान की एसटीएफ टीम है। टीम ने यूनिवर्सिटी में दस्तावेजों की जांच कर रही है। यूनिवर्सिटी में की जा रही जांच का अभी पूरा ब्यौरा नहीं मिल पाया है।

अच्छी खबरः बेटी को मिलेगा माता-पिता की पेंशन में हक, एक अप्रैल से लागू होंगे नए नियम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H