Abhishek Sharma Record: अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में हीरो बने. उन्होंने बेखौफ अंदाज में 84 रन ठोके और रिकॉर्ड की बारिश कर डाली. यहां उन 5 रिकॉर्ड की लिस्ट दी गई है, जो अभिषेक ने नागपुर में अपने नाम किए.

Abhishek Sharma Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज धमाकेदार हुआ है. पहले ही मैच में भारत ने 237 रन ठोके और फिर कीवी टीम को 190 रनों पर रोककर 48 रनों से मात दी. नागपुर में खेले गए पहले टी20 में जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. नए साल 2026 के पहले ही टी20 मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है. इस जीत के असली हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 84 रनों की पारी खेली.
संजू सैमसन के साथ भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने आए अभिषेक ने पहली गेंद से चौके-छक्के लगाए और 35 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 84 रन ठोक डाले. वो शतक पूरा करने से सिर्फ 16 रन दूर रह गए. भले ही अभिषेक ने सेंचुरी मिस कर दी हो, लेकिन उन्होंने 5 तूफानी रिकॉर्ड अपने नाम करके इस मैच को यादगार बना लिया.
अभिषेक शर्मा ने नागपुर टी20 मैच में बनाए 5 धांसू रिकॉर्ड
पहला रिकॉर्ड
अभिषेक ने सिर्फ 22 बॉल पर 50 रन पूरे कर लिए थे. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है. अभिषेक ने केएल राहुल का रिकॉर्ड ब्रेक किया, जिन्होंने 2020 में ऑकलैंड में 23 बॉल पर फिफ्टी मारी थी.
दूसरा रिकॉर्ड
अभिषेक विस्फोटक बैटिंग करते हैं, जिसके दम पर उन्होंने एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया. बाएं हाथ का ये ओपनर अब 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज बन गया है. अभिषेक ने 8 दफा ये कमाल कर दिखाया है. ऐसा करते हुए फिल सॉल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस पीछे छूट गए, जिन्होंने 7-7 बार 25 या उससे कम बॉल खेलकर 50 प्लस का स्कोर किया था.
तीसरा रिकॉर्ड
अभिषेक को सिक्स हिटिंग मशीन कहा जाता है. वो टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए 8 या फिर उससे ज्यादा छक्कों वाली पारियां खेलने के मामले में सबसे आगे निकल चुके हैं. उन्होंने 4 बार ये कमाल कर दिया है. मतलब ये कि अभिषेक ने 4 ऐसी पारियां खेली हैं, जिनमें 8 या उससे ज्यादा छक्के ठोके. रोहित शर्मा और संजू सैमसन 3-3 पारियों में ऐसा कर पाए थे.
चौथा रिकॉर्ड
चौथा रिकॉर्ड ये है कि अभिषेक ने अपने टी20 करियर में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय हैं. उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 167 पारियों में 5000 रन बनाए थे, जबकि अभिषेक ने 165 पारियों में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया. इस लिस्ट में नंबर एक पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 143वीं पारी में 5000 रन पूरे किए थे.
पांचवां रिकॉर्ड
अभिषेक ने 5000 टी20 रन पूरे तो किए, लेकिन जिस अंदाज में किए वो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने सबसे कम 2898 गेंदों में ये कमाल करके वेस्टइंडीज के खूंखार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2942 गेंदों में 5000 रनों का आंकड़ा छुआ था. अभिषेक सबसे कम गेंदों पर 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन चुके हैं.
कैसा है अभिषेक शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर?
अभिषेक शर्मा ने बहुत कम समय में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है. जब भी वो मैदान पर उतरते हैं तो छक्कों की बारिश होती है. ये खिलाड़ी अटैकिंग अप्रोच के लिए पहचान बना चुका है. टीम इंडिया के लिए डेब्यू से लेकर अब तक वो 34 टी20 मैचों में 190.93 के स्ट्राइक रेट से 1199 रन बना चुके हैं, जिनमें 2 शतक और 7 फिफ्टी शामिल हैं. अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 112 चौके और 81 छक्के ठोके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


