नितिन नामदेव, रायपुर। गणतंत्र दिवस के लिए बस्तर में विशेष तैयारी की जा रही है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आयोजन के जरिए बस्तर में बदल रहे माहौल का जिक्र करते हुए कहा कि अब लोग खुलकर हंसने लगे हैं. सुदूर अंचलों में समूह में आकर लोग अपनी बात रखने लगे हैं. बस्तर में लोकतंत्र बोल रहा है. इस गणतंत्र में सारे ही गांव वाले उत्साह के साथ शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : डेंटल कॉलेज के छात्र सात दिन से हड़ताल पर, चर्चा के लिए पहुंचे एडीएम-एसडीएम, गतिरोध बने रहने पर बल प्रयोग की आशंका…

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बिलासपुर में ध्वजारोहण करने पर कहा कि मुख्यमंत्री ने अच्छी प्रथा शुरू की है. सारे संभाग मुख्यालयों में जाकर ध्वजारोहण का काम अच्छा है.

कांग्रेस में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का मामले में तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को देखकर सीखना चाहिए, इसमें गलत नहीं है. भाजपा के संगठन की ताकत सभी को समझ में आती है. राष्ट्रवाद कैसे लोगों के मन पर आए यह ध्यान देना चाहिए. राष्ट्रवाद की दिशा में हम से ज्यादा सीखते हैं, तो वंदनीय हैं.

गांवों में होगा उल्लास मेले का आयोजन

बता दें कि बस्तर जिले में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व केवल ध्वजारोहण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इस दिन पूरा जिला साक्षरता के एक नए उत्सव का गवाह बनेगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन को धरातल पर उतारने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन जिले के प्रत्येक गांव में ‘उल्लास मेला’ का आयोजन करने जा रहा है.

इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गांवों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और कोटवारों कर्मचारी शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाकर गांवों में सर्वे करेंगे और उल्लास मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस लाभ से वंचित न रहे.