Ramdas Athawale Offres To Hemant Soren & Pinarayi Vijayan: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले के बयान ने झारखंड और केरल की राजनीति में हलचल मचा दी है। अठावले ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एनडीए (NDA) में शामिल होने का ऑफर दिया है। रामदास अठावले ने दोनों राज्यों के सीएम से कहा है कि अपने-अपने राज्य का विकास चाहते हैं तो एनडीए ज्वाइन कर लीजिए। इससे ज्यादा फंड मिलेगा और राज्य का विकास तेजी से होगा।

केंद्रीय मंत्री अठावले के बयान से दोनों राज्य की सियासत गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान पर JMM ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री को “पॉलिटिकल सर्कस का जोकर” बताया है। जबकि माकपा ने इस प्रस्ताव को ‘अलोकतांत्रिक’ बताते हुए कड़ी आलोचना की है, उनका आरोप है कि केंद्र पहले ही केरल के फंड रोक रहा है।

दरअसल कन्नूर में मीडिया से बात करते हुए अठावले ने कहा कि अगर विजयन एनडीए में शामिल होते हैं तो केरल को केंद्र से ज़्यादा पैसा मिलेगा और माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ केरल में सत्ता में बनी रह सकती है। उन्होंने पूछा कि हालांकि बीजेपी और माकपा विचारधारा के विरोधी हैं, लेकिन अगर विजयन एनडीए में शामिल होते हैं तो यह एक ‘क्रांतिकारी’ कदम होगा. अगर सोशलिस्ट नेता शामिल हो सकते हैं, तो कम्युनिस्ट क्यों नहीं?

सीएम विजयन को NDA में शामिल होने का न्योता

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि लेफ्ट की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी भाकपा बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल को भी एक बड़ा पैकेज देंगे और इस पैसे का इस्तेमाल राज्य के विकास के लिए किया जा सकता है। इस महीने की शुरुआत में, केरल के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (LDF) ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि वह राज्य के जरूरी फंड रोक रही है।

केरल के आबकारी मंत्री एमबी राजेश ने आरोप लगाया था कि बीजेपी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कई सेंट्रल स्कीमों पर “ग्रांट कम कर दिए हैं” और “पेमेंट में देरी” की है।

हेमंत सोरेन को दी नसीहत

इधर रामदास ने सलाह देते हुए कहा कि सोरेन राहुल गांधी का साथ छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA में आ जाए। अगर वह ऐसा करते हैं तो भारत सरकार झारखंड सरकार को पूरी तरह मदद करने के लिए तैयार है।

अठावली की सलाह से भड़की JMM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने अठावले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रामदास पॉलिटिकल सर्कस के जोकर हैं। उन्होंने पूछा कि क्या संवैधानिक केंद्रीय मंत्री हमें धमकी दे रहे हैं? वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वह फूट डालो राज करो वाली नीति अपना रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- मुसलमान BJP को वोट क्यों नहीं देते? किरेन रिजिजू ने खुद खुलासा किया, राहुल गांधी संग अपनी कैमिस्ट्री का भी किया खुलासा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m