Basant Panchami 2026 Puja Remedies: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा पूरे देश में धूमधाम से की जाती है. यह पर्व इस बार 2 फरवरी को मनाया जाएगा. मां विद्यादायनी की पूजा में पीले फूल, पीले वस्त्र, केसरिया चावल का भोग, खीर, बेसन के लड्डू, पीले चावल और हल्दी अर्पित करना शुभ माना जाता है. इससे ज्ञान, बुद्धि और एकाग्रता में वृद्धि होती है. ज्ञान और रचनात्मकता का आशीर्वाद पाने के लिए मां सरस्वती को किताबें, वाद्य यंत्र और कलम भी अर्पित करनी चाहिए. इस दिन अगर आप अपने मूलांक के अनुसार वीणावादिनी मां की पूजा करते हैं, तो उनकी कृपा जल्दी प्राप्त होती है.

Also Read This: Basant Panchami 2026 : 23 या 24 जनवरी कब मनाई जाएगी बसंत​ पंचमी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा ​विधि …

Basant Panchami 2026 Puja Remedies
Basant Panchami 2026 Puja Remedies

Also Read This: देश का अनोखा मंदिर : भगवान शिव की जगह नंदी के नाम से जाना जाता है ये मंदिर, स्थापना को लेकर है दंतकथा …

मूलांक 1: इस दिन मां सरस्वती को केसर या पीली मिठाई अर्पित करें और सूर्यदेव को जल दें. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा.

मूलांक 2: मां सरस्वती को सफेद चीजें जैसे दूध से बनी मिठाई या खीर का भोग लगाएं. इससे मानसिक तनाव और डिप्रेशन दूर होगा.

Also Read This: दो साहसी ग्रह कुंभ राशि में बनाएंगे युति:, इन राशियों को मिलेगा मान-सम्मान …

मूलांक 3: मां को पीले फूल और हल्दी चढ़ाएं. साथ ही धार्मिक या ज्ञान की पुस्तकें अर्पित करें. इससे ज्ञान में वृद्धि होगी.

मूलांक 4: मां हंसवाहिनी को पीले चावल, मिठाई और पढ़ाई से जुड़ी सामग्री अर्पित करें और आशीर्वाद लें.

Also Read This: बसंत पंचमी 2026: क्यों इस दिन पीले कपड़े पहनना माना जाता है सबसे शुभ? जानिए महत्त्व

मूलांक 5: वाणी की देवी मां सरस्वती को हरी वस्तुएं जैसे फल या मिठाई अर्पित करें. कलम और किताबें भी चढ़ाएं. इससे एकाग्रता बढ़ेगी.

मूलांक 6: पीले फूल, पीले वस्त्र और खीर का भोग लगाएं. इससे रचनात्मकता और सुख में वृद्धि होगी.

Also Read This: Mauni Amavasya 2026 : कब मनाई जाएगी मौनी अमावस्या ? जानिए स्नान का उत्तम मुहूर्त …

मूलांक 7: पीले और सफेद फूल एक साथ मां को अर्पित करें. शंख या घंटी भी चढ़ा सकते हैं. इससे आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ेगा.

मूलांक 8: इस दिन जरूरतमंदों को काले तिल से बनी मिठाई या गुड़ और लाल वस्तुएं दान करें. इससे बाधाएं दूर होंगी.

Also Read This: ‘सोने की चोरी’ के बाद सबरीमाला मैनेजमेंट अब नए विवाद में घिरा, अबकी बार घी बिक्री से जुड़ा है मामला…

मूलांक 9: लाल और पीले फल चढ़ाएं. लाल वस्त्र पहनें या गुलाल से तिलक लगाएं. इससे आपकी ऊर्जा बढ़ेगी.

Also Read This: 22 January 2026 Panchang : माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि आज, जानिए शुभ और अशुभ काल

Also Read This: 21 January 2026 Panchang : माघ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आज, जानिए शुभ और अशुभ काल