मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जनपद के शिकोहाबाद क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) राजेश पाल और उसके सहयोगी मुन्नेश कुमार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बूढ़ा भरथरा गांव में आयोजित विद्युत शिविर के दौरान की गई.

इसे भी पढ़ें- चाय से ज्यादा केटली गरम! RTO कार्यालय परिसर में अपर आयुक्त की गाड़ी आते ही बिचौलियों में मचा हड़कंप, फिर कार से जो निकला उसे देख…

जानकारी के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले एंटी करप्शन टीम को शिकायत मिली थी कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा निवासी नीरज की परचून की दुकान पर विद्युत चोरी का मामला पकड़ा गया था. आरोप है कि JE राजेश पाल ने मामले में मुकदमा दर्ज न कराने के एवज में 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. बाद में सौदा 40 हजार रुपये में तय हो गया. शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- गंगा तट पर विदेशी जोड़े ने रचाया हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह, 7 जन्‍मों तक साथ देने की ली सौगंध, कहा- ऐसी मैरिज का देखा था ड्रीम

योजना के तहत आज जब शिकायतकर्ता रिश्वत की रकम देने पहुंचा तो JE ने उसे बूढ़ा भरथरा गांव में चल रहे विद्युत कैम्प में बुला लिया. खुद पैसे न लेकर JE ने अपने सहयोगी मुन्नेश कुमार को आगे कर दिया. जैसे ही मुन्नेश कुमार ने रिश्वत की रकम ली, एंटी करप्शन टीम ने मौके पर ही दोनों को दबोच लिया. कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को अरांव थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना से विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, क्षेत्रीय लोगों ने एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई की जमकर सराहना की है.