चंडीगढ़। पंजाब में आज से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। भयानक ठंडी के बीच अब बारिश को लेकर चेतावनी जाहिर की है। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बिजली चमकने, बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट घोषित किया है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, रूपनगर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और एसएएस नगर (मोहाली) में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के अरसा बनते है।
आपको बता दे कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला। बठिंडा में विजिबिलिटी पूरी तरह शून्य पर पहुंच गई, जबकि अमृतसर और लुधियाना में 50-50 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार ठंड का पीक पीरियड अब गुजर चुका है और ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना कम है। पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर बढ़ चुका है, जिसके कारण 22 जनवरी को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 23 जनवरी को राज्य के अधिकतर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की आशंका है। 24 और 26 जनवरी को कुछ स्थानों पर ही बारिश होगी, जबकि 27 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है।
- उमंग सिंघार ने हनुमान को बताया आदिवासी, कहा-आदिवासियों की वजह से भगवान राम को मिली थी जीत
- नीट छात्रा को न्याय दिलाने के लिए शोक यात्रा, पटना के बाद अब सासाराम में भी उठी न्याय की मांग
- Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी में दिखेगी जनजातीय वीरों की गाथा, देश के पहले जनजातीय डिजिटल संग्रहालय का होगा भव्य प्रदर्शन
- अखिल विश्व गायत्री परिवार के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए गृहमंत्री शाह और CM धामी, आचार्य श्रीराम शर्मा के योगदान का स्मरण कर की सराहना
- दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल को एवन्यू कोर्ट से बड़ी राहत, ED समन अवमानना मामले में किया बरी, मामला एक्साइज पॉलिसी से जुड़ा


