जालंधर। जालंधर में पठानकोट चौक में उस समय माहौल गर्म गया जब देर रात गाय को ट्रक में लेकर जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद ड्राइवर को हिंदू संगठनों ने रोक लिया। जब हिंदू संगठनों ने ट्रक तो अंदर 7 गाय मिली। इसके बाद उन्होंने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की और थाना 8 नंबर की पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आपको बता दें कि संयुक्त गऊ रक्षा दल जिला प्रधान इंद्रजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रक में गाय की तस्करी हो रही है। जिसके बाद उन्होंने शिवसेना नेता नरेंद्र सहित पठानकोट चौक पहुंचे। जहां उन्होंने एक ट्रक ड्राइवर को रोका तो उसने कहा कि ट्रक में कुछ भी नहीं है लेकिन ट्रक के डाले को खोलकर देखा तो उसके अंदर 7 गाय मिली।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस अधिकारी के अनुसार शिकायत के बाद जांच की जा रही है। ट्रक के चालक के सारे बिल चेक किए जा रहे है। फिलहाल तस्करी का कोई मामला सामने नहीं आ रहा। वह टीम सहित जांच में जुटे हुए हैं अगर कोई खामी सामने आती है तो वह बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।
- नीट छात्रा को न्याय दिलाने के लिए शोक यात्रा, पटना के बाद अब सासाराम में भी उठी न्याय की मांग
- Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी में दिखेगी जनजातीय वीरों की गाथा, देश के पहले जनजातीय डिजिटल संग्रहालय का होगा भव्य प्रदर्शन
- अखिल विश्व गायत्री परिवार के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए गृहमंत्री शाह और CM धामी, आचार्य श्रीराम शर्मा के योगदान का स्मरण कर की सराहना
- दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल को एवन्यू कोर्ट से बड़ी राहत, ED समन अवमानना मामले में किया बरी, मामला एक्साइज पॉलिसी से जुड़ा
- अफसर ध्यान से सुन लें! सीएस आनंद बर्द्धन की अधिकारियों को दो टूक, कहा- प्रोजेक्ट्स की धीमी प्रगति के लिए विभागाध्यक्ष और सचिव जिम्मेदार होंगे


