बेगूसराय। जिले के बखरी थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ई-रिक्शा के पलटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बगरस इलाके के पास हुआ।

मृतका की पहचान, घायलों का इलाज जारी

हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान समस्तीपुर जिले के पटसा गांव निवासी उषा चौधरी (62) के रूप में हुई है। वहीं, मृतका के पति मिथिलेश चौधरी (65) और रिश्तेदार राजनारायण झा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है।

मायके से लौटते वक्त हुआ हादसा

मृतका के रिश्तेदार उमेश झा ने बताया कि उषा चौधरी का मायका परिहारा गांव में है। वह अपनी मां की पांचवीं बरखी में शामिल होने मायके गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद गुरुवार सुबह करीब 4 बजे वह पति और रिश्तेदार के साथ ई-रिक्शा से सलौना स्टेशन जा रही थीं, जहां से उन्हें जानकी एक्सप्रेस पकड़कर पटसा लौटना था।

बिल्ली से बचने के चक्कर में पलटी ई-रिक्शा

बगरस के पास अचानक एक बिल्ली सड़क पार कर गई। अपशगुन की मान्यता को ध्यान में रखते हुए ई-रिक्शा चालक ने वाहन को दूसरी दिशा में मोड़ दिया। तेज रफ्तार होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और ई-रिक्शा पलट गया।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उषा चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आंशिक रूप से घायल ई-रिक्शा चालक और एक अन्य सवारी मौके से ही अपने घर चले गए।