Arvind Mohapatra Suspension BJD Naveen Patnaik: भुवनेश्वर. पाटकुरा के विधायक अरविंद महापात्र को BJD से निलंबित किए जाने का मामला अब और उलझता जा रहा है. पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक अपने फैसले को सही ठहराने की कोशिश में लगे हुए हैं.
पिछले सात दिनों तक सीनियर नेताओं की चुप्पी के बाद अब नवीन खुद सामने आए हैं. उन्होंने पाटकुरा के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने घर बुलाया और उनके सामने अपनी बात रखी. इसका वीडियो मीडिया में सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Also Read This: पुरी जगन्नाथ मंदिर के ऊपर फिर उड़ा ड्रोन, एक युवक हिरासत में, डिवाइस जब्त
अरविंद महापात्र को 15 तारीख को विधायक सनातन महाकुड़ के साथ निलंबित किया गया था. लेकिन BJD अब तक यह साफ नहीं कर पाई है कि अरविंद को क्यों निलंबित किया गया. सीनियर नेता इस फैसले के समर्थन में खुलकर बोलने से बच रहे हैं.

Also Read This: ओडिशा HC ने रेप पीड़िता को गर्भपात की अनुमति दी, DNA टेस्ट का भी आदेश
कुछ युवा नेताओं ने निलंबन का समर्थन किया है. लेकिन पार्टी में इस फैसले को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. संदेह इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि अरविंद महापात्र ने पार्टी से सबूत देने की खुली चुनौती दी है.
बताया जा रहा है कि नवीन पटनायक पिछले सात दिनों में कई नेताओं से इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद के पिता विजय महापात्र ने बीजू बाबू और उन्हें धोखा दिया था. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि अरविंद ने खुद क्या गलत किया. इसी वजह से सीनियर नेता मीडिया में बयान देने से बच रहे हैं.
Also Read This: राज्यसभा चुनाव की तैयारी शुरू: ओडिशा समेत 10 राज्यों में अप्रैल में होंगे चुनाव
इसके बाद पार्टी ने निलंबन को सही ठहराने की नई रणनीति बनाई. इसी के तहत आज पाटकुरा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. इससे पाटकुरा की राजनीति और तेज हो गई है.
अरविंद के निलंबन को लेकर पाटकुरा BJD दो गुटों में बंट गई है. कई कार्यकर्ता लगातार बैठक कर रहे हैं और निलंबन का विरोध कर रहे हैं. वहीं कल पार्टी के पांच जिला परिषद सदस्य और डेराबिश ब्लॉक के उपाध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसले को सही बताया था.
Also Read This: ओडिशा में तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध, सरकार ने जारी की अधिसूचना
आज इसी फैसले का समर्थन करने वाले समूह को नवीन के घर बुलाया गया. नवीन कुछ मिनट के लिए कार्यकर्ताओं के सामने आए. पहले उन्होंने ओडिया में दो लाइन बोलीं और फिर हिंदी में अपनी बात रखी.
अरविंद का नाम लिए बिना नवीन ने कहा कि उन्होंने भरोसा करके पाटकुरा का टिकट दिया था. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि पाटकुरा के लोगों को परेशान किया जा रहा है. नवीन ने कहा कि पार्टी में रहकर जो भी लोगों को परेशान करेगा, उसे बाहर कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पाटकुरा के लोगों के लिए एक अच्छा नेता सामने आएगा.
Also Read This: ओडिशा सुभद्रा योजना: 4.57 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिली 315 करोड़ रुपये की मदद
पार्टी ने अरविंद पर भ्रष्टाचार और धोखे के आरोप लगाए हैं. लेकिन आज नवीन ने इस पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने सिर्फ यह संकेत दिया कि लोगों को परेशान करना निलंबन की वजह है. चर्चा है कि सबूत पेश न कर पाने के बाद पार्टी ने यह रास्ता अपनाया है.
पहले यह भी कहा गया था कि केंद्रापड़ा से BJD उम्मीदवार अंसुमन मोहंती की हार में अरविंद की बड़ी भूमिका थी. लेकिन नवीन ने आज इस मुद्दे पर भी कुछ नहीं कहा. अंसुमन पिछले तीन दिनों से इस मामले पर चुप हैं और आज वह नवीन के घर भी नहीं पहुंचे.
Also Read This: 2027 तक ओडिशा में 75,000 नई सड़कें बनाने की योजना : रबी नारायण नाइक
अब पाटकुरा में नए नेता को जिम्मेदारी देने को लेकर पार्टी में खींचतान शुरू हो गई है. चर्चा है कि तीन ब्लॉकों में तीन नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी दी जाएगी या फिर एक ही नेता को पूरे क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
आज की बैठक में विधायक प्रताप केशरी देब, ध्रुब साहू, सुनील मोहंती, पूर्व मंत्री अतनु सब्यसाची नायक, केंद्रापड़ा जिला पर्यवेक्षक प्रताप जेना, पाटकुरा के पांच जिला परिषद सदस्य और डेराबिश व मार्शाघई ब्लॉक के उपाध्यक्ष मौजूद थे.
Also Read This: AMA बस सेवा में महिला ड्राइवरों को शामिल करेगा ओडिशा सरकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


