Rajasthan News: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर चल रहे विवादों के बीच राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा प्रक्रिया को लेकर अहम फैसला लिया है। अब राज्य में आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं की ओएमआर शीट ऑनलाइन अपलोड की जाएंगी।

दरअसल, हाल के दिनों में ओएमआर शीट में नंबर बढ़ाने और हेरफेर के आरोपों के बाद प्रदेशभर में विरोध और शिकायतें सामने आई थीं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती सहित कई परीक्षाओं की ओएमआर शीट को लेकर अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। इन्हीं मामलों को देखते हुए चयन बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।
चपरासी भर्ती परीक्षा से होगी शुरुआत
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि ओएमआर शीट को ऑनलाइन सार्वजनिक करने की व्यवस्था लागू की जा रही है। इसकी शुरुआत चपरासी भर्ती परीक्षा से की जाएगी। आगे आने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
जानें क्या है मामला
हाल ही में चयन बोर्ड के कुछ अधिकारियों और एक निजी फर्म के कर्मचारियों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अभ्यर्थियों से पैसे लेकर ओएमआर शीट में अंक बढ़ाए। आरोप है कि इस गड़बड़ी के चलते कई अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी भी मिल गई। ओएमआर घोटाले के सामने आने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया में धांधली की शिकायतें दर्ज कराईं।
चयन बोर्ड का कहना है कि इन शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और इसी के तहत ओएमआर शीट को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है, ताकि अभ्यर्थी खुद अपनी शीट देख सकें और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सवाल उठा सकें।
पढ़ें ये खबरें
- भू-माफियाओं को किसका संरक्षण? अवैध निर्माण से किसानों का रास्ता बंद, कांग्रेस ने प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग
- ड्रिंक एंड ड्राइव में कटा बेटे की बाइक का चालान, सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक, तोड़ा दम
- अब तक कहा थे मेहरबां..! पहले सिस्टम ने की बदसलूकी, मामला बिगड़ता देख केशव मौर्य ने की विवाद खत्म करने की प्रार्थना, जानिए शंकराचार्य से डिप्टी CM ने क्या कहा?
- मुख्यमंत्री साय से उनके नवनियुक्त सलाहकार आर. कृष्णा दास ने की मुलाकात
- Today’s Top News : रायपुर के पहले पुलिस आयुक्त बने IPS संजीव शुक्ला, इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा, 6 मजदूरों की मौत, 5000 पदों पर जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती, BJP के पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर से 400 से अधिक बोरी अवैध धान जब्त, मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

