National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (22जनवरी 2026) की खबरों में यूरोप ने ट्रंप को दिया तगड़ा झटका, टैरिफ धमकियों के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, राहुल गांधी को नहीं पता VB-GRAM-G बिल का पूरा नाम, CM सुखविंदर सुक्खू को मानव बम से उड़ाने की धमकी, 4 जवान शहीद: खाई में गिरा सेना का वाहन प्रमुख रहा।

1 यूरोप ने ट्रंप को दिया तगड़ा झटका
US-EU Trade Deal Suspend: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ग्रीनलैंड (Greenland) पर कब्जे के विरोध में यूरोपिए देश अब खुलकर सामने आ गए हैं। ग्रीनलैंड को विवाद की जड़ बनाने से नाराज यूरोपीय संघ (EU) ने अमेरिका (US) से व्यापार समझौते को सस्पेंड करने का ऐलान किया है। यूरोपीय संसद का यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए तगड़े झटके के सामान है।

2 टैरिफ धमकियों के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
Donald Trump On India-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय स्विट्जरलैंड के दावोस में हैं, जहां उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया। ट्रंप ने अपने संबोधन के बाद भारतीय मीडिया संग बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर भी बात की। ट्रंप ने भारतीय मीडिया से कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है। वह बेहतरीन शख्स हैं और मेरे दोस्त हैं। हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है।

3 राहुल गांधी को नहीं पता VB-GRAM-G बिल का पूरा नाम
नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वे VB-GRAM-G बिल के बारे में नहीं जानते। उन्होंने कहा, ‘VB-GRAM-G’ जुमला है, गरीबों के हक पर हमला है। राहुल ने गरीबों से अपील की कि वे इस नए बिल के विरोध में एकजुट हों।राहुल रचनात्मक कांग्रेस के राष्ट्रीय मनरेगा श्रमिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में राहुल और खड़गे ने सिर पर गमछा बांधा, कंधे पर कुदाल रखी और देशभर से मजदूरों की लाई मिट्टी पौधों में डाली। राहुल ने कहा कि मनरेगा गरीबों को अधिकार देने के लिए लाई गई योजना थी। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों को काम देना था। यह योजना सरकार के तीसरे स्तर यानी पंचायती राज के माध्यम से चलाई जानी थी। अधिकार शब्द महत्वपूर्ण था। सभी गरीब लोगों को मनरेगा के तहत काम करने का अधिकार था। PM मोदी-भाजपा उस कन्सेप्ट को खत्म करना चाहती है।

4 CM सुखविंदर सुक्खू को मानव बम से उड़ाने की धमकी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को गणतंत्र दिवस पर शिमला में झंडा फहराने पर मानव बम से हमले की धमकी मिली है। यह धमकी जिला उपायुक्त शिमला को ईमेल के जरिए भेजी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि इसे अफवाह बताया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। धमकी को गंभीरता से लेते हुए थाना सदर शिमला में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस केस में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(3), 353(1)(b) और 152 के तहत कार्रवाई की गई है. ई-मेल पुलिस अधिकारियों के माध्यम से थाने तक पहुंचाई गई और तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई.

5. 4 जवान शहीद: खाई में गिरा सेना का वाहन
Army Vehicle Falls Into Ditch In JK: जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। कश्मीर के डोडा (Doda) में सेना का वाहन खाई में गिर गया है। हादसे में में 4 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 12 घायल हुए हैं। घायल सैनिकों को दुर्घटनास्थल से निकालकर पास के मेडिकल सेंटर में ले जाया गया है, जहां तीन सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आज के प्रमुख इवेंट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल और तमिलनाडु में जनसभा करेंगे. यहां भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. मोदी तिरुवनंतपुरम में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
रूस, अमेरिका और यूक्रेन के बीच पहली त्रिपक्षीय बैठक यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) शुरू होगी. यह मीटिंग दो दिन तक चलेगी.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
मुंबई को मिली महिला मेयर: बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में चुनाव के बाद आज (गुरुवार) लॉटरी के माध्यम से मेयर पद पर फैसला हुआ। मुंबई समेत 15 नगर निगम में महिला को महापौर बनाया जाएगा। हालंकि परभणी सीट पर महिला महापौर को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है। चंद्रपुर नगर निगम की महापौर लगातार 5वीं बार एक महिला बनेगी। जबकि शिंदे के गढ़ ठाणे में महापौर SC कैटेगरी का होगा। (पढ़े पूरी खबर)
भारत के बिना अधूरे हैं हम: भारीभरकम अमेरिकी टैरिफ लगने के बाद विश्व की राजनीति में भारत का इस समय डंका बज रहा है। एक ओर जहां अमेरिका भारत के साथ डील को लेकर सक्रिय दिख रहा है। वहीं यूरोपीय यूनियन (ईयू) के साथ ट्रेड डील पर फाइनल फैसला हो गया है। 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान EU और India के बीच मेगा ट्रेड डील पर मुहर लग सकती है। ग्रीनलैंड पर अमेरिका से टकराव के बीच भी यूरोप भारत को एक भरोसेमंद और अनिवार्य साझेदार के रूप में देख रहा है। (पढ़े पूरी खबर)
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर RSS का बयान: प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और माघ मेला प्रशासन के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। 48 घंटे के अंदर प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद को दूसरा नोटिस भेजा है। इसमें मौनी अमावस्या के दिन बैरियर तोड़ने और जबरन भीड़ में बग्घी घुसाने को लेकर सवाल किए हैं। वहीं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर संघ य़ानी आरएसएस (RSS) का बयान आया है। संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार (indresh kumar) ने कहा कि जहां देवताओं और मानवता का वास रहता हो, वहां शैतान और राक्षसी ताकतें ज्यादा देर चलती नहीं हैं। मौनी अमावस्या स्नान के लिए अविमुक्तेश्वरानंद को रोके जाने से मचे बवाल के बीच इंद्रेश कुमार ने यह बात कहकर हलचल मचा दी है। (पढ़े पूरी खबर)
केंद्र सरकार ने बुलाई सभी दलों की बैठक: केंद्र सरकार ने बजट सत्र से पहले 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें कि बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा और बीच में एक ब्रेक रहेगा. यह बैठक विधायी कार्यों पर चर्चा के लिए होगी. संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें राष्ट्रपति का अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आगामी बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों के फ्लोर लीडरों की 27 जनवरी को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक संसद की मुख्य समिति कक्ष में होगी। सरकार इस बैठक में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों और विधायी कार्यों पर चर्चा करेगी जो आने वाले सत्र में सदनों के सामने आएंगे। (पढ़े पूरी खबर)
ग्रीनलैंड पर ट्रेड वॉर?: ग्रीनलैंड पर अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति में चल रहे घमासान के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूरोप के जख्म कुरेद दिए हैं. रूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि डेनमार्क ने हमेशा ग्रीनलैंड के साथ हमेशा एक कॉलोनी की तरह व्यवहार किया है और उसके साथ बहुत सख्ती और बेरहमी से पेश आया है. रूस के राष्ट्रपति ने बर्फ से भरे द्वीपों की खरीद बिक्री का कुछ ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए ग्रीनलैंड की कीमत लगाई है और कहा है कि आज के समय में इसकी कीमत 200 से 250 मिलियन डॉलर बैठती है. 250 मिलियन डॉलर रुपये में लगभग 23 अरब रुपये होते हैं. ये रकम एक बिलियन डॉलर से भी कम है. पुतिन ने कहा कि इस आईलैंड की ओनरशिप को लेकर चल रहे विवाद में रूस का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, “यह निश्चित रूप से हमसे जुड़ा हुआ नहीं है. मुझे लगता है कि वे इसे आपस में सुलझा लेंगे.” (पढ़े पूरी खबर)
यूरोप की बगावत के बाद डोनाल्ड ट्रंप के ढीले पड़े तेवरः US vs EU on Greenland: यूरोप की बगावत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के तेवर ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर ढीले पड़ गए हैं। दोवोस में NATO सेक्रेटरी जनरल मार्क रुटे (Mark Rutte) के साथ ग्रीनलैंड और आर्कटिक क्षेत्र पर बातचीत के बाद ट्रंप ने 8 यूरोपीयन देशों पर 10% टैरिफ नहीं लगाने का फैसला लिया है। साथ ही ट्रंप ने कहा कि NATO के साथ ग्रीनलैंड द्वीप के भविष्य पर एक डील हो गई है। उन्होंने कहा कि ये एक शानदार समाधान है। इस समझौते के तहत 1 फरवरी से लगने वाले टैरिफ अब लागू नहीं होंगे। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


