Basant Panchami 2026: सीएम योगी आदित्यनाथ ने समस्त प्रदेशवासियों को मां सरस्वती की आराधना एवं ऋतुराज बसंत के आगमन के पावन पर्व बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि नवीनता का प्रतीक ये पावन पर्व आप सभी के जीवन में ऊर्जा, ज्ञान, विवेक और सुख-समृद्धि का संचार करें, यही कामना है।
सभी के जीवन में प्रकाश-प्रज्ञा का संचार करें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नवप्रभात, नवसृजन और नवचेतना के उत्सव का पावन पर्व ‘बसंत पंचमी’ की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वाणी, विद्या और विवेक की अधिष्ठात्री भगवती माँ शारदे से (Basant Panchami 2026) प्रार्थना है कि हम सभी के जीवन में प्रकाश, प्रज्ञा और पवित्र प्रेरणा का संचार करें। जय माँ शारदे
READ MORE: यूपी वाले हो जाएं सावधान! गरज चमक के साथ बारिश की संभावना, 18 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
बसंती पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित होता है। इस दिन को बसंत ऋतु की आगमन का प्रतीक भी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी या श्री पंचमी के दिन माता सरस्वती का अवतरण (Basant Panchami 2026) हुआ था। इसीलिए हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा करने से भक्तों को ज्ञान और विवेक की प्राप्ति होती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


