शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मेट्रो की डीपीआर (DPR) फिर बदली जाएगी। मामले को लेकर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। वहीं उनके बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया है।

मेट्रो के अधिकारियों से बात की

सांसद शर्मा ने कहा- रंग महल से लेकर अपना लिली टॉकीज़ तक जो मेट्रो ट्रेन की लाइन डालना है। यह लाइन सड़क से नहीं जाएगी इसको भूमिगत किया जाए। इसको अंडरग्राउंड किया जाए, यह बात मेट्रो के अधिकारियों से की है। जो क्षेत्र के विधायक हैं वह भी खुलकर सामने हैं। यह VVIP जोन है। राज भवन यहां बना हुआ है। जब राज भवन से सड़क के ऊपर से निकलेगी राज भवन की सिक्योरिटी का भी मामला है।

Dhar Bhojshala: भोजशाला में बसंत पंचमी पर शुरू हुई अखंड पूजा, दोपहर में होगी जुमे की नमाज,

भोज मामले में कोर्ट के आदेश का पालन होगा

सीएम हाउस है, कन्वेंशन सेंटर का निर्माण जारी है। जिस प्रकार इंदौर के अंदर डीपीआर बदली गई वैसा ही भोपाल में भी करेंगे। व्यापारी संगठन रहवासी संगठनों का भी विरोध है, आपत्ति दर्ज कराई है। भोजशाला मामले में सांसद आलोक शर्मा ने कहा-कोर्ट के आदेश का पालन होगा। सबकी अपने-अपनी मांग होती है। पूजन की भी अनुमति और मुस्लिम भी अपनी इबादद करें सरकार सजग है।

युवती का अपहरण नहीं, निकली लुटेरी दुल्हनः गैंग की सोची समझी थी साजिश, एक आरोपी से 90 हजार जब्त,

यह सिर्फ धांधली करते

मामले परपीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- भोपाल सांसद को विकास की नहीं समझ कि कैसे डेवलपमेंट होने चाहिए। रोज अपना ही खुद का मत बदलते रहते हैं। पहले भ्रष्टाचार एलिवेटेड में ज्यादा दिखा। अब भूमिगत मेट्रो में भ्रष्टाचार ज्यादा दिख रहा है। इन्हें विकास या समस्याओं से मतलब नहीं, यह सिर्फ धांधली करते हैं।

जहां देवी का मंदिर है, वहां इबादत कैसे स्वीकार होगी?’ बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का भोजशाला विवाद पर बड़ा बयान,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m