मुजफ्फरपुर। जिलें में जमीन धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व जिला प्रवक्ता कुमारेश्वर सहाय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर लगभग 20 लाख रुपए की ठगी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन बेचने का आरोप है। यह कार्रवाई वैशाली जिले की भगवानपुर थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र में की।

तिलक मैदान रोड से हुई गिरफ्तारी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान रोड इलाके में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर नगर थाना से समन्वय स्थापित किया और एक विशेष टीम गठित की। इसके बाद इलाके में घेराबंदी कर कुमारेश्वर सहाय को दबोच लिया गया।

कोर्ट वारंट के आधार पर हुई कार्रवाई

गिरफ्तारी के समय नगर थाना में सभी आवश्यक प्रपत्र और कोर्ट वारंट की प्रति प्रस्तुत की गई। आरोपी के खिलाफ हाजीपुर स्थित एसीजेएम-छह (ACJM-VI) की अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। इसके बाद उसे वैशाली ले जाया गया।

दूसरे की जमीन बेचने का आरोप

भगवानपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कुमारेश्वर सहाय ने ऐसी जमीन का सौदा किया जो उनकी नहीं थी। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए दूसरे की जमीन को अपनी बताकर पीड़ित से 19.95 लाख रुपए वसूल लिए।

सिंडिकेट की जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर नगर थाना के अपर थानेदार रविकांत दूबे ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वहीं, भगवानपुर पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि इस ठगी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस मामले ने एक बार फिर भू-माफिया और राजनीतिक संरक्षण के गठजोड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं।