Naamkaran Shubh Muhurat 2026: सनातन परंपरा में नामकरण संस्कार का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में कुल 16 संस्कार बताए गए हैं. इनमें से एक नामकरण संस्कार है. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम ऐसा हो, जो उसके जीवन पर अच्छा और गहरा प्रभाव डाले. इसी कारण ज्यादातर लोग बच्चे का नाम रखने से पहले ज्योतिष की सलाह लेते हैं. मान्यता है कि व्यक्ति का नाम उसके व्यक्तित्व, व्यवहार और भविष्य को प्रभावित करता है. इसलिए नाम का चयन सोच-समझकर किया जाता है.
अगर वर्ष 2026 में आप बच्चे का नामकरण कराने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि इस साल नामकरण के लिए कौन-कौन से शुभ मुहूर्त हैं. वर्ष 2026 में नामकरण संस्कार के लिए कुल 93 शुभ मुहूर्त मिलेंगे. इनमें जनवरी में 9, फरवरी में 8, मार्च में 8, अप्रैल में 8, मई में 9, जून में 8, जुलाई में 7, अगस्त में 8, सितंबर में 6, अक्टूबर में 7, नवंबर में 7 और दिसंबर में 7 मुहूर्त शामिल हैं. आइए जानते हैं कि नामकरण संस्कार क्यों जरूरी है और नाम रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Also Read This: बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो बसंत पंचमी पर करें ये खास उपाय, मां सरस्वती दिलाएंगी सफलता!

Also Read This: पुरी जगन्नाथ मंदिर के ऊपर फिर उड़ा ड्रोन, एक युवक हिरासत में, डिवाइस जब्त
किस तरह किया जाना चाहिए बच्चों का नामकरण
शास्त्रों के अनुसार अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी, अमावस्या और पूर्णिमा के दिन बच्चों का नामकरण नहीं करना चाहिए. इसके अलावा रिक्त तिथि में भी नामकरण संस्कार वर्जित माना गया है. शुभ तिथियों में 1, 2, 3, 5, 6, 7, 10, 11, 12 और 13 तारीख को नामकरण किया जा सकता है.
बच्चे का नाम चंद्रमा, बुध, बृहस्पति और शुक्र जैसे शुभ ग्रहों के आधार पर रखा जा सकता है. मान्यता है कि जन्म के 11वें या 12वें दिन नामकरण करना शुभ होता है. नक्षत्र के अनुसार मिले अक्षर से नाम रखना भी अच्छा माना जाता है.
व्यावहारिक नाम 2, 4 या 6 अक्षरों का होना बेहतर माना गया है. प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा चाहने वाले व्यक्ति के लिए 2 अक्षरों का नाम शुभ माना जाता है. ब्रह्मचर्य और तपस्या से जुड़े लोगों के लिए 4 अक्षरों का नाम उपयुक्त होता है. बच्चों के नाम 3, 5 और 7 जैसे विषम अक्षरों में नहीं रखने चाहिए. हालांकि लड़कियों के नाम में 3 या 5 अक्षर शुभ माने जाते हैं. मांगलिक और धार्मिक नाम रखना भी शुभ होता है.
Also Read This: Vastu Tips: घर में केले का पौधा यहां और ऐसे लगाएं, मिलेगी भगवान विष्णु की कृपा
- सफर में की गई ये आम गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, ट्रैवल से पहले जरूर जान लें सही स्किन केयर टिप्स
- कुम्भ मेला-2027 के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश, सीएस ने मेलाधिकारी को GRP के साथ मिलकर ट्रैफिक प्लान करने किया निर्देशित
- घरों को तोड़ने का विरोध : प्रभावित परिवार के साथ सड़क पर उतरे विधायक, ‘जिला प्रशासन होश में आओ’ के लगाए नारे
- राष्ट्रपति ट्रंप के बाएं हाथ पर दिखा बड़ा सा नीला दाग… US प्रेसिडेंट दे दिया ये जवाब
- इंदौर में बीजेपी नेता गिरफ्तार: महिला की शिकायत पर कई धाराओं में केस दर्ज, जानें पूरा मामला
Also Read This: साढ़ेसाती-ढैय्या का कहर: इन 5 राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर, करें ये अचूक उपाय
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


