प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए यहाँ पहुंचे हुए है. उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया और एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि लोन बांटे. इसके साथ ही उन्होंने आज तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और एक त्रिशूर और गुरुवायूर के बीच एक नई पैसेंजर ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने मौजूदा वामपंथी सरकार पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने विजयन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, केरल में बदलाव होकर रहेगा.
पीएम मोदी ने दिखाई 3 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी
इसके साथ ही मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तंबरम और तिरुवनंतपुरम-चारलापल्ली मार्गों पर तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने ने त्रिशूर और गुरुवायूर के बीच एक नई यात्री ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।
केरल में चलेगा गुजरात का फॉर्मूला?
PM मोदी ने कहा कि केरल में मौजूद वामपंथी गुट शायद मुझे पसंद ना करें. फिर भी, मुझे फैक्ट बताने दीजिए. 1987 से पहले, गुजरात में BJP एक हाशिए की पार्टी थी. 1987 में, BJP ने पहली बार अहमदाबाद नगर निगम पर कंट्रोल हासिल किया. ठीक उसी प्रकार जैसे पार्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में जीत पाई है. तब से, गुजरात की पब्लिक ने हमें सेवा करने के मौके दिए हैं, और हम दशकों से ऐसा करते आ रहे हैं. हमारा सफर गुजरात के एक शहर से शुरू हुआ, और इसी प्रकार, केरल में भी हमारी शुरुआत एक शहर से हुई है. मैं मानना हूं कि यह दर्शाता है कि केरल की जनता बीजेपी पर भरोसा करने लगी है, और उसी प्रकार हमसे जुड़ रही है जैसे कभी गुजरात की जनता जुड़ी थी.
Twenty20 पार्टी ने NDA से मिलाया हाथ
इधर केरल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कॉरपोरेट समर्थित क्षेत्रीय पार्टी Twenty20 ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की घोषणा कर दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में Twenty20 के प्रदेश अध्यक्ष साबू एम. जैकब का गठबंधन में स्वागत किया. साबू जैकब ने कहा कि पार्टी ने गठबंधन राजनीति से दूरी बनाए रखने की अपनी दशक पुरानी नीति को छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि 2025 के स्थानीय निकाय चुनावों में एलडीएफ, यूडीएफ, एसडीपीआई और वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के कथित गठजोड़ से Twenty20 को लगभग अस्तित्व का संकट झेलना पड़ा. पार्टी अपने चार में से दो पंचायत क्षेत्रों में हार गई, हालांकि नए इलाकों में उसने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
कब ने कहा कि स्थानीय चुनावों के दौरान पार्टी के खिलाफ जिस तरह का माहौल बना, वह उनके लिए आंखें खोलने वाला अनुभव रहा. उन्होंने दावा किया कि Twenty20 की विकास की सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से मेल खाती है. उन्होंने कहा कि हमारे अस्तित्व को खत्म करने की कोशिश करने वाले राजनीतिक गठजोड़ के खिलाफ हमें मजबूत सहयोगियों की जरूरत थी और एनडीए से बेहतर विकल्प हमें नहीं मिला. उन्होंने केरल की राजनीति में एलडीएफ-यूडीएफ द्विध्रुवीय व्यवस्था को राज्य के विकास में बाधक बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों से भरी राजनीति के चलते पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए राज्य छोड़ने को मजबूर हैं. जैकब ने आरोप लगाया कि केरल निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल नहीं रहा है और एलडीएफ सरकार की कथित शत्रुतापूर्ण नीतियों के कारण उन्हें अपना गारमेंट व्यवसाय आंशिक रूप से तेलंगाना स्थानांतरित करना पड़ा, जहां उन्होंने 50,000 रोजगार सृजित किए.
क्या बोली बीजेपी?
जैकब ने यह भी कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में Twenty20 का प्रदर्शन कमजोर नहीं रहा, बल्कि पार्टी का वोट शेयर 9 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया और वह कोल्लम तथा पलक्कड़ में एक निर्णायक तीसरी शक्ति के रूप में उभरी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ट्वेंटी20 के एनडीए में शामिल होने से केरल में गठबंधन का विस्तार तेज होगा. उन्होंने बताया कि साबू जैकब शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तिरुवनंतपुरम दौरे के दौरान मंच साझा करेंगे.
NDA की तैयारी
इससे पहले, जनाधिपत्य संरक्षण समिति (जेएसएस) के एक धड़े ने भी एनडीए में शामिल होने की घोषणा की. हालांकि, जेएसएस के प्रदेश सचिव राजन बाबू ने पार्टी में विभाजन से इनकार करते हुए कहा कि पूर्व विधायक ए.वी. थमराक्षण को पहले ही संगठन से निष्कासित किया जा चुका है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे एनडीए और भाजपा की तैयारी बताई जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


