Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में गर्माहट तेज है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी भी तेज कर दी है। इसी बीच राज्य के चुनावी रण में पीएम मोदी ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। शुक्रवार को तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने स्टालिन की डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। इसस पहले एनडीए की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए AIADMK प्रमुख के. पलानीस्वामी ने भी सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला।
पलानीस्वामी ने कहा कि डीएमके के साढ़े चार साल के शासन की एकमात्र उपलब्धि भ्रष्टाचार रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है।उन्होंने दावा किया कि 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके का वंशवादी शासन खत्म हो जाएगा।
210 सीटें जीतने का दावा
इस दौरान पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है और एनडीए को एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है। AIADMK प्रमुख ने यह भी कहा कि एनडीए एक मजबूत और विजयी गठबंधन है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन 210 सीटों पर जीत हासिल करेगा और तमिलनाडु में नई सरकार बनाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


