पटना। अब बिहार घूमना पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक और लग्जरी हो गया है। बिहार पर्यटन विभाग ने 2.18 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई दो अत्याधुनिक कैरावैन बसों को लॉन्च किया है। पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद कैरावैन में सवार होकर इसकी सुविधाओं का अनुभव लिया।
चलता-फिरता फाइव स्टार होटल
ये कैरावैन बसें किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं। इनमें बेडरूम, बाथरूम, किचन, ड्रेसिंग एरिया के साथ 24 घंटे फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई है। पूरी बस एयर कंडीशन्ड है और आरामदायक यात्रा के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई है।
बिहार से देशभर के पर्यटन स्थलों तक सफर
इन कैरावैन बसों को ऑल इंडिया परमिट मिला है। इनका उपयोग पटना से गया, राजगीर, नवादा, बक्सर, जहानाबाद, बांका, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व सहित बिहार और देश के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों के टूर के लिए किया जाएगा।
किराया और बुकिंग की सुविधा
कैरावैन का किराया ₹75 प्रति किलोमीटर, न्यूनतम 250 किलोमीटर प्रतिदिन तय किया गया है, जिस पर 5% जीएसटी लागू होगा। बुकिंग बिहार पर्यटन की वेबसाइट, सिख हेरिटेज भवन (दरोगा राय पथ), कौटिल्य विहार काउंटर या मोबाइल नंबर 8544418209 के जरिए की जा सकती है।
एयरक्राफ्ट जैसा केबिन, हाई-टेक सिक्योरिटी
बस में चार ऑटोमेटेड रिक्लाइनर सीटें, तीन सीटर सोफा और चार स्लीपर बर्थ हैं। हर सीट 360 डिग्री घूमने में सक्षम है। मोटराइज्ड पर्दे, स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, 43 इंच स्मार्ट टीवी और हर स्लीपर बर्थ में अलग टीवी दिया गया है।
सुरक्षा के लिए बस में 6 CCTV कैमरे लगाए गए हैं और इमरजेंसी एग्जिट की सुविधा भी मौजूद है। सामान रखने के लिए एयरक्राफ्ट स्टाइल ओवरहेड रैक और अतिरिक्त स्टोरेज दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


