अमृतसर नगर सुधार ट्रस्ट के रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में डीएससी की करीब 97 एकड़ जमीन के री-प्लानिंग और सौंदर्याकरण से जुड़े 52 करोड़ 82 लाख रुपए के टेंडर मामले में अब सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में लोकल बॉडी विभाग की ओर से संबंधित अधिकारियों को पहले पैरा नंबर-16 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
नोटिस के जवाब में अधिकारियों ने अपना पक्ष सरकार के सामने पेश किया, लेकिन यह जवाब सरकार को संतोषजनक नहीं लगा। इसके बाद पंजाब सरकार ने पंजाब सिविल सेवा नियम 1970 के नियम 4 (1) के तहत तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को मंत्रालयिक मुख्यालय, चंडीगढ़ से अटैच कर दिया है, और सरकार ने 52 करोड़ 82 लाख रुपए के टेंडर मामले में दो अधिकिारयों को कारन बताओ नोटिस जारी किया था और उनसे जवाब मांगा था, पर दोनों अधिकारी राजीव शेखरी मुख्य इंजीनियर सुरेंद्र कुमारी ई. ओ. इस नोटिस का (कमल) जवाब सही नही दे पाए और लोकलबाड़ीज विभाग की और से राजीव शेखरी मुख्य इंजीनियर सुरेंद्र कुमारी ईओ. को मुआतल कर दिया गया है।

सरकारी आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें राजीव शेखरी मुख्य इंजीनियर सुरेंद्र कुमारी ई. ओ. को फिलहाल अमृतसर से हटाकर चंडीगढ़ मुख्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं।
- अधर्मी भाजपाई और उनके सत्ता लोलुप…अखिलेश यादव शंकराचार्य के मुद्दे पर घेरते हुए सरकार पर साधा निशाना, जानिए ऐसा क्या कहा?
- बसंत पंचमी पर सामूहिक विवाह: सीएम डॉ मोहन ने हिंदू-मुस्लिम समुदाय के 121 जोड़ों को दिया आशीर्वाद, 51-51 हजार के चेक भेंटकर कहा- यह सामाजिक एकता की मिसाल है
- महान क्रांतिकारियों को नहीं पहचानती कांग्रेस ? सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर लगाई ‘चंद्रशेखर आजाद’ की तस्वीर, नेताओं ने माल्यार्पण किया और फोटो भी खिंचवाई
- माओवादी संगठन के भीतर हलचल, सीनियर महिला कैडर के आत्मसमर्पण की चर्चा
- MP TOP NEWS TODAY: जबलपुर में जेपी नड्डा, दावोस यात्रा के बाद सीएम का अभिनंदन, भोजशाला में एक साथ पूजा-नमाज, तराना में धारा 144, अमरकंटक में 3 मासूम बहनों की मौत, महू में दूषित पानी से दर्जनों बीमार, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

