गोंडा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां जमीन बेचने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने कुदाल से हमला कर पत्नी को मौत की नींद सुला दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा राजनीतिक दल नहीं गैंग है… अखिलेश यादव ने SIR के जरिए धांधली करने का लगाया आरोप, 2027 के चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात

बता दें कि पूरा मामला खरगूपुर थाना क्षेत्र के भोला जोत मजरा भयक पुरवा का है. जहां रहने वाला बाबूलाल यादव अपनी पत्नी पर जमीन बेचने को लेकर दबाव बना रहा था. पत्नी ने जमीन बेचने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ा कि गुस्से में बाबूलाल ने पास में रखी कुदाल को उठाकर पत्नी के सिर पर हमला कर दिया. हमले में रीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी का आखिरी सफरः तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर, युवक की उखड़ी सांसें, मंजर देख सहम उठे लोग

वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मृतका के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है.