IND vs NZ 2nd T20I : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला नवा रायपुर स्थित वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने सबसे तेज 209 रन चेज कर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए और भारत को 209 रन का लक्ष्य दिया।

न्यूजीलैंड की पारी (IND vs NZ 2nd T20I)

न्यूजीलैंड की शुरुआत आक्रामक रही। डेवोन कॉनवे ने 9 गेंदों में 19 रन और टिम सीफर्ट ने 13 गेंदों में 24 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद रचिन रवींद्र ने 26 गेंदों में 44 रन बनाकर पारी को संभाला। मध्यक्रम में ग्लेन फिलिप्स (19) और डेरिल मिचेल (18) ने उपयोगी योगदान दिया। पारी के अंतिम ओवरों में कप्तान मिशेल सेंटनर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। उनके साथ जैक फाउलकेस ने 8 गेंदों में नाबाद 15 रन जोड़े। इस साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड 200 रन के पार पहुंचने में सफल रहा।

भारतीय गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला। वहीं अर्शदीप सिंह को महंगे साबित होना पड़ा।

भारत की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही और संजू सैमसन (6) तथा अभिषेक शर्मा (0) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

ईशान किशन ने मात्र 32 गेंदों में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। दोनों के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली। अंत में शिवम दुबे ने 17 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। भारत ने यह लक्ष्य 19 ओवर के भीतर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड : डेमिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम साईफर्ट, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का आगामी शेड्यूल

तीसरा टी20: 25 जनवरी – गुवाहाटी
चौथा टी20: 28 जनवरी – विशाखापट्टनम
पांचवां टी20: 31 जनवरी – तिरुवनन्तपुरम